bollywood heroines moti

OMG! बॉलीवुड होरीइनों को यह क्या हो गया, वजन में भारती को भी दे रहीं टक्कर

Viral Video: एक समय था, जब हीरोइंस अपनी फिटनेस से ज्यादा एक्टिंग पर काम करती थी लेकिन समय बदलने के साथ आज बॉलीवुड में हर कोई अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए बेहतरीन डाइट को फॉलो करता है. इसके लिए हीरोइंस न केवल जिम में घंटों पसीना बहाती हैं बल्कि खुद को स्लिम और फिट रखने के लिए अपनी पसंदीदा चीजों से भी दूरी बनाती हैं.

चाहे कैटरीना कैफ हों, आलिया भट्ट हों या करीना कपूर, हर किसी के कातिलाना फिगर को देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं. तमन्ना भाटिया का का भी फिगर भी लोगों को दीवाना बनाए रखता है लेकिन जरा सोचिए कि अगर यह हीरोइनें अपना जरा सा भी वजन बढ़ा लें तो यह कैसी दिखेंगी?

करोड़ों की गाड़ी में घूमते दिखे कचरा बीनने वाले बच्चे, सच्चाई जान करेंगे तारीफ

जी हां, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी AI ने बॉलीवुड की तमाम हसीनाओं के फिटनेस स्टाइल पर पानी फेर दिया है. आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कई हसीनाओं की ओवर साइज फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड एक्टर्स की AI फोटोज और वीडियोज पहली बार वायरल हो रही हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है. इससे पहले भी AI क्रिएटेड कंटेंट वायरल हो चुका है.

AI कंटेंट शेयरिंग से जुड़े एक इंस्टाग्राम के पेज पर आप कृति सैनन, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर, तमन्ना भाटिया, श्रद्धा कपूर, प्रियंका चोपड़ा समेत कई अन्य बॉलीवुड हीरोइंस के चबी लुक को देख सकते हैं. अपने कातिलाना और कर्वी फिगर के लिए जानी जाने वाली हीरोइन को जब आप ओवर साइज लुक में देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by AI.Meme.Nation (@ai.meme.nation)

कान्स की रेड कार्पेट पर खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली आलिया भट्ट को जब ओवर साइज लुक में देखेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे. कैटरीना कैफ का ओवर साइज लुक देखकर आप पहचान ही नहीं पाएंगे. वहीं बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी सफलता के झंडे गाड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा का चबी लुक लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है.

Video: खुद ऐश्वर्या राय भी लजा जाएंगी बूढ़ी दादी का कजरारे-कजरारे गाने पर डांस देखकर

करीना कपूर और श्रद्धा कपूर को देखकर के आपकी हंसी नहीं रुकेगी. न्यूली मॉम दीपिका पादुकोण का लुक भी देखते ही बन रहा है. बॉलीवुड हसीनाओं के इस ओवरसाइज लुक को एनीमेशन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और सब लोग कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें इससे पहले महाकुंभ के समय भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की संगम पर डुबकी लगाते हुए AI फोटोज वायरल हुई थी.

Scroll to Top