Identify Symptoms of Tb in Children: ट्यूबरक्लोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिससे अगर समय पर न पहचाना जाए या उसका इलाज न करवाया जाए तो वह गंभीर रूप ले लेती है. कई बार तो ट्यूबरक्लोसिस यानी की TB लोगों में इस कदर फैल जाती है कि इंसान की जान तक चली जाती है. अगर किसी इंसान में ट्यूबरक्लोसिस हो जाए तो उसके लक्षणों को पहचानना बेहद जरूरी माना जाता है.
बीते 24 मार्च को पूरी दुनिया में वर्ल्ड ट्यूबरक्लोसिस डे मनाया गया. इसके साथ लोगों को इस बीमारी को गंभीरता से लेने के लिए भी जागरूक किया गया. अगर किसी बच्चे में या बीमारी हो जाती है तो कैसे आप ट्यूबरक्लोसिस के लक्षणों को पहचानेंगे, चलिए बताते हैं-
तोरई खाने से कौन से फायदे मिल सकते हैं, जानिए
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों में ट्यूबरक्लोसिस यानी की TB के लक्षण नजर आते ही तुरंत उनका इलाज करवाना चाहिए और उनकी सेहत के प्रति सचेत हो जाना चाहिए. अगर किसी बच्चे को दो सप्ताह से ज्यादा समय तक खांसी आ रही है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. लंबे समय तक खांसी आना TB का सबसे अहम लक्षण माना जाता है क्योंकि इसकी शुरुआत ही खांसी से होती है.
तेज बुखार
अगर किसी बच्चे को खांसी के साथ-साथ तेज बुखार की भी दिक्कत है तो इसे आम वायरल समझ कर नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसे लक्षणों की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
सुबह सवेरे खाली पेट खाएं खीरा, मिल सकते हैं ये तगड़े फायदे
वजन घटना
अगर किसी बच्चे को टीवी की दिक्कत हो जाती है तो उसका वजन अचानक से घटना शुरू हो जाता है. ऐसे में बच्चों की घटती सेहत को कभी इग्नोर ना करें. उसे तुरंत डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
ब्रेन और बॉडी का विकास
अगर कोई बच्चा ट्यूबरक्लोसिस यानी की टीवी का सामना कर रहा है तो उसका ब्रेन और बॉडी दोनों का ही विकास होने में दिक्कत होने लगती है साथ ही अक्सर ही बच्चे को मतली, उलटी, रात में पसीना आने की भी शिकायत शुरू हो जाती है.
सोने से पहले डायबिटीज मरीज मुंह में रख लें ये एक चीज, सुबह ही डाउन हो जाएगा हाई ब्लड शुगर!
ऐसे करें बचाव
अगर आप भी अपने बच्चों को TB जैसी जानलेवा बीमारी से बचना चाहते हैं तो उन्हें कभी भी टीवी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आने दें. इसके साथ ही बच्चों को TB से बचने के लिए उन्हें बीसीजी का टीका जरूर लगाएं. बच्चे चाहे किसी भी उम्र के हों, अगर उनमें टीवी के लक्षण नजर आ रहे हैं तो डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.