whatsapp pay

PhonePe, Google Pay को टक्कर देने के लिए उतरा WhatsApp, लॉन्च कर दी यह नई UPI सर्विस

Whatsapp Payment Service: भारत देश में आजकल UPI सर्विस की काफी डिमांड है. कोई भी समान लेने जाओ तो ज्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. ऐसे में Whatsapp भी एक पेमेंट सर्विस लॉन्च करने जा रहा है, जो की इंडियन यूजर्स को इंटरनेशनल UPI पेमेंट की सुविधा देगी. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस सर्विस इंडिया में तेजी से पॉपुलर हो रही है और अब भारतीय UPI सर्विस इंटरनेशनल बाजार में भी अपनी जगह बना रही है.

हालांकि वर्तमान समय में बाजार में गूगल पे और फोन पे का दबदबा मौजूद है लेकिन इसे कम करने के लिए Whatsapp भी अब कड़ी तैयारी से मैदान में उतरने की तैयारी में है. Whatsapp की तरफ से इंटरनेशनल पेमेंट सर्विस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब ऐप की UPI सर्विस के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट किया जा सकेंगे.

Business Idea: नौकरी के साथ शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टिपस्टर @AssembleDebug ने एक पोस्ट किया है, जिसके अनुसार Whatsapp Pay या Whatsapp पेमेंट्स जल्द ही अपने यूजर्स को फोन पे-गूगल पे जैसे अन्य UPI एप्स की तरह ही इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा. अभी यह सर्विस यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं है लेकिन जल्द ही Whatsapp अपने इंडियन यूजर्स को इंटरनेशनल UPI पेमेंट की सुविधा मुहैया करवाने की तैयारी कर रहा है.

Business Idea: गर्मियों में शुरू करें आइसक्रीम का बिजनेस कूल-कूल, पैसा आएगा बैग फुल-फुल

जल्द शुरू होगी यह पेमेंट सर्विस
हालांकि Whatsapp ने अभी तक की Whatsapp पेमेंट के लिए इंटरनेशनल पेमेंट के ऑप्शन की पेशकश के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है इसके अलावा टिपस्टर ने Whatsapp के स्टेबल वर्जन का खुलासा नहीं किया है लेकिन इन सब के बीच यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आने वाले समय में इस सुविधा शुरुआती दौर में कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके बाद ही से ऑफिशियल लेवल पर रोल आउट किया जा सकता है.

Business Idea: गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला सुपरहिट बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई

जानकारी के लिए बता दें कि Whatsapp की तरफ से समय-समय पर नए-नए फीचर्स रोल आउट किए जाते हैं. पहले उनकी टेस्टिंग और बीटा रोल आउट किया जाता है हालांकि फीचर यूजर्स को कब उपलब्ध होगा, इसके लिए जानकारी नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top