कैसे मिलता है कर्म का फल हाथों-हाथ, यह Video दिखा देगा सच्चाई
jaisi karni waisi bharni

कैसे मिलता है कर्म का फल हाथों-हाथ, यह Video दिखा देगा सच्चाई

Viral Video: आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘जैसे को तैसा’ या फिर ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’ इन दोनों ही कहावतों का मतलब होता है कि इंसान जो कुछ भी करता है, वह उसे लौट कर वापस जरूर मिलता है. अगर आप किसी के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे तो सभी आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे लेकिन अगर आपका व्यवहार दूसरों को प्रति बुरा है तो आपको भी नफरत और बुराई ही वापस मिलेगी.

दूसरी तरफ अपने यह कहावत भी सुनी होगी कि भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं यानी कि आप जो कुछ भी काम करते हैं, उसका आपको फल जरुर मिलता है. कई बार यह जल्दी मिल जाता है तो कई बार यह लेट मिलता है लेकिन इन सब के बीच आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक इंसान को उसके कर्मों का फल कुछ ही मिनटों में हाथों-हाथ मिला कि लोगों ने उस पर कमेंट की भरमार कर दी.

दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें का नजारा देखकर आप कहेंगे कि जो कुछ भी हुआ, एकदम सही हुआ. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बारिश के बाद पानी भरा हुआ है. वहां से एक स्टूडेंट गुजर रहा होता है. शायद वह स्कूल जा रहा है, इसलिए बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतता है कि वह पानी में ना गिरे लेकिन तभी पास से एक स्कॉर्पियो वाला गुजरता है. उसकी गाड़ी गिरफ्तार काफी तेज होती है. ऐसे में खूब सारा पानी उड़ता है और उस बच्चे के ऊपर गिर जाता है.

बच्चा पूरी तरह से भीग जाता है. यह देखकर आपको काफी तेज से गुस्सा आ जाएगा लेकिन अगले ही वाला वीडियो में जो नजारा देखेंगे, वह देखकर काफी सुकून महसूस करेंगे. वीडियो में आप अगले ही पल देखेंगे कि स्कॉर्पियो जैसे ही आगे पहुंचती है, वह तुरंत बैलेंस बिगड़ने की वजह से पलट जाती है. यह दृश्य देखने के बाद आप ऐसा कहेंगे कि गाड़ी के मालिक को उसके कर्मों की तुरंत सजा मिल गई है.

Video: दादी कर रही थी पूजा, मासूम पोते की हरकत ने इंटरनेट पर मचा दिया हंगामा

वायरल होने वीडियो को Deadlykalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इस लाखों लोगों ने देखा. वीडियो के वायरल होते ही तमाम लोगों से कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कर्मा इज बैक. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा -पूरी संतुष्टि मिल गई हालांकि वीडियो को लेकर कई लोगों का यह भी कहना है कि स्कॉर्पियो सवार बच्चे को बचाना चाहता था, इसी वजह से उसकी गाड़ी डिसबैलेंस हुई और वह पलट गई. readmeloud.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top