पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिखाई पांचवी औलाद मीरा की झलक, लोग बोले- गई किसपर है?
seema haider viral video

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने दिखाई पांचवी औलाद मीरा की झलक, लोग बोले- गई किसपर है?

Viral Video: ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए पाकिस्तान से भारत आकर सनातनी धर्म को अपनाने वाली सीमा हैदर कुछ ही समय पहले पांचवी बार मां बनी हैं. वह आए दिन में किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं लेकिन इस बार उनके वायरल होने की वजह उनकी पांचवी बेटी है. हाल ही में सीमा ने अपने फैंस को बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मीरा रखा है और वह उसे ‘भारतीय मीरा’ कहती है.

पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया है और इसमें उन्होंने अपनी बेटी की झलक दिखाई है. बता दें कि सीमा हैदर इस बार ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा की पहली संतान की मां बनी हैं. वह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती थी. साल 2025 में 18 मार्च को उन्होंने नोएडा में मीरा को जन्म दिया. यूपी में जन्मी मीरा के जन्म प्रमाण पत्र को उत्तर प्रदेश सरकार ने बनवा दिया है. इसके बाद से ही मेरा भारत की नागरिक कहलाएगी.

रेखा को मुजरे में टक्कर दे रहीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी की EX वाइफ के Video ने मचाया बवाल

वहीं, सीमा हैदर ने हाल ही में अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उसकी प्यारी सी झलक दिखाई है. इस वायरल हो रहे वीडियो में सीमा हैदर अपनी बेटी से कहती हैं कि वह अपने फैंस को ‘राम-राम’ कहे. इसके बाद वह कैमरे की तरफ देखते हुए कहती हैं- हेलो दोस्तों राम-राम. मीरा की तरफ से भी आपको राम-राम. मैं और मीरा खेल रहे थे, ऐसे में मैंने सोचा कुछ शॉर्ट्स बनाएं तो आप लोग कैसे हैं? उम्मीद है ठीक होंगे. इसके बाद सीमा हैदर कहती हैं कि सावन का महीना शुरू हो चुका है. आप सबको इस महीने की बहुत-बहुत बधाई. सावन के महीने में ही मीरा मेरे पेट में आई थी. इस महीने में ही मुझे खुशखबरी मिली थी.

सीमा हैदर के इस वीडियो को seemasachin10__ नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इससे 48,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके और लाखों लोग देख चुके हैं हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो में सीमा हैदर ने अपनी बच्ची की शक्ल नहीं दिखाई है. केवल पीछे से ही उसे दिखाया है. बता दें कि सीमा हैदर वही महिला हैं, जो की हिंदुस्तानी युवक सचिन मीणा के प्यार में बिना किसी वीजा, बिना किसी पासपोर्ट के अवैध तरीके से अपने चार बच्चों के साथ भारत चली आई थी.

अब फोन से नहीं चिपकेंगे पति, इस पत्नी के कारनामे से पुरुष समाज में खौफ की लहर

पहले से शादीशुदा सीमा हैदर पर सच्ची मीणा के इश्क का ऐसा रंग चढ़ा था कि वह चारों बच्चों को लेकर अवैध तरीके से भारत पहुंच गई और फिर यहां आकर पूरी तरह से सनातनी बन गई हालांकि जब सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत पहुंची तो यहां पर जमकर बवाल हुआ और पुलिस ने भी जमकर छानबीन की. अभी भी जांच एजेंसियां छानबीन करने में जुटी हुई हैं लेकिन इतना समय गुजर जाने के बावजूद सीमा हैदर के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिला.

Scroll to Top