sri devi duplicate

हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है यह लड़की, फैंस ही नहीं, बोनी कपूर भी हो जाएंगे कंफ्यूज

Viral Video: 24 फरवरी 2018 को जब बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस श्रीदेवी के मरने की खबर आई तो उनके फैंस समेत पूरे देश के लोगों को यकीन नहीं हुआ. उनके चाहने वाले तो दहाड़े मारकर रोने लगे. पहली लेडी सुपरस्टार बन चुकी श्रीदेवी को उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं. लोग श्रीदेवी को न केवल उनकी खूबसूरती बल्कि दमदार एक्टिंग, चुलबुल पर मस्ती भरे अंदाज के चलते दिलों में बसाए रहते हैं.

अगर अभी श्रीदेवी के फैन हैं तो आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आपकी श्रीदेवी वापस आ गई हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे दिपाली चौधरी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में नजर आने वाली महिला हूबहू श्रीदेवी की हमशक्ल लग रही है. उसके अकाउंट पर तमाम वीडियोज और फोटोज मौजूद हैं, जिनमें वह बिल्कुल श्रीदेवी की तरह दिखाई दे रही है.

वायरल हुआ जीनत अमान की हमशक्ल का वीडियो, एक्सप्रेशन देख खा जाएंगे धोखा

दिपाली चौधरी ने ज्यादातर वीडियोज में श्रीदेवी के गाने पर लिप्सिंग किया है और उनके डायलॉग को बोला है. बड़ी-बड़ी आंखें, मासूम सा चेहरा देखकर के लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि यह वाकई में श्रीदेवी हैं या फिर उनकी हमशक्ल दिपाली चौधरी को देखने के बाद खुद खुशी कपूर और बोनी कपूर भी शॉक्ड हो सकते हैं क्योंकि किसी में इतनी समानताएं हो जाएं, यह कैसे हो सकता है?

View this post on Instagram

A post shared by Dipali Choudhary (@dipali.choudhary.501)

OMG! बॉलीवुड होरीइनों को यह क्या हो गया, वजन में भारती को भी दे रहीं टक्कर

दिपाली चौधरी ने जैसे यह वीडियो शेयर किया, इस पर लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा- परफेक्ट सॉन्ग हमारी श्रीदेवी. बता दें कि वीडियो में दिपाली चौधरी ने लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी के गाने ‘मिस हवा हवाई’ पर रिएक्ट किया है. यह वीडियो श्रीदेवी के फैंस के दिलों को खूब भा रहा है.

Scroll to Top