moving hut

Viral Video: सड़क पर चलने लगी झोपड़ी, देखने वाले बोले- उर्फी जावेद की नई ड्रेस तो नहीं?

Viral Video: भारतीय लोग कितने बड़े जुगाड़ू होते हैं, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर लोगों के जुगाड़ से भरे फोटोस-वीडियोज देखने को मिल ही जाते हैं. कई बार तो हिंदुस्तानियों के जुगाड़ को देखकर अच्छे-अच्छों का सिर चकरा जाता है. कुछ ऐसा ही एक जुगाड़ वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर. इस वीडियो में जब आप जुगाड़ इनोवेशन का तरीका देखेंगे तो आपको वत्सल सेठ और अजय देवगन स्टारर फिल्म टार्जन की याद आ जाएगी.

दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक झोपड़ी बीच सड़क पर चलने लग रही है. हैरानी की बात तो यह है कि बीच सड़क पर इस तरह से झोपड़ी को चला देख वहां मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई और कई लोग तो उसका वीडियो बनाने लगे. अक्सर आपने सुना होगा इंडिया इस नॉट फॉर बिगनर्स इसका मतलब होता है- भारत नौसेखियों के लिए नहीं है. यहां के गली-गली और मोहल्ले में लोगों के अंदर कूट-कूट कर टैलेंट भरा है. आज का यह वायरल वीडियो देखने के बाद आपको भी यह यकीन हो जाएगा.

सपना चौधरी ने ‘जीजा तेरे लिए…’ पर मचकाई कमरिया, बिलबिला उठे देखने वालों के दिल

सोशल मीडिया पर जुगाड़ इनोवेशन से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवाओं की टोली ने एक बेहतरीन डिजाइनर कार बनाई है. इस कार को झोपड़ी नुमा बनाया गया है और फिर जब उसे सड़क पर दौड़ाया गया तो लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर झोपड़ी चलने कैसे लगी? यह कार वीडियो बैटरी से चलती है और लोगों को खूब पसंद ही आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सूरत का बताया जा रहा है, जिसमें एक इंसान ने अपनी कार को झोपड़ी की डिजाइन में तैयार करके सड़कों पर दौड़ा दिया.

बनारस की गलियों में भौजी ने गाड़ी पर भरा फर्राटा, लड़के करने लगे पीछा, Video वायरल

लोगों को पसंद आई झोपड़ी वाली कार
वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो झोपड़ी ही चल रही हो. इसे देखने के बाद कई लोगों को तो बॉलीवुड फिल्म टार्जन-द वंडर कार की याद आ गई. इस वीडियो को वायरल बिरयानी नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. इस हैरानी भरे वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक रिएक्शन देकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- लगता है कि यह कार उर्फी जावेद की है. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- जुगाड़ और टेक्नोलॉजी का कोंबो. तो वहीं अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे भी ऐसे ही कार चाहिए. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top