अपनी शादी में पागलों की तरह नाचने लगा दूल्हा, दुल्हन का हंस-हंस कर हुआ बुरा हाल

Viral Video: शादी हर किसी का सपना होती है. इसके लिए लोग कई दिनों से नई-नई प्लानिंग करते हैं. लोग अपनी शादी को यूनिक बनाने के लिए कभी डांस की तैयारी करते हैं तो कभी यूनिक एंट्री की तैयारी करते हैं. अपनी जिंदगी के खास लम्हे को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ ना कुछ नया करना चाहता है. आजकल तो दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर ही डांस परफॉर्मेंस देने लगे हैं.

इसकी बानगी आप आज के बाद वीडियो में देखेंगे तो आप ठहाके मार के हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. सभी जानते हैं कि शादी वाले दिन दूल्हा-दुल्हन के ऊपर सभी की नजरें होती हैं. ऐसे में दूल्हा-दुल्हन दोनों को काफी मैनर में रहना होता है लेकिन आज के वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे राजा अपनी शादी से इतने ज्यादा खुश होते हैं कि उनका एक्साइटमेंट उनसे कंट्रोल नहीं होता है और वह शादी के स्टेज पर ही नाचना शुरू कर देते हैं.

Video: ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर लड़की ने किया कमरतोड़ डांस, अदाओं पर लोग फिदा

दूल्हे राजा ने जो डांस किया है, वह देखने के बाद लोगों की हंसी छूटी जा रही है तो कुछ तो कुछ दूल्हे की तारीफ ही कर रहे हैं. इस वीडियो को madurai_dj_offi नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि यह एक साउथ की शादी है और शादी के स्टेज पर रस्में चल रही होती हैं. पंडित जी मंत्र पढ़ रहे होते हैं और दूल्हा दुल्हन कुर्सी पर बैठे होते हैं.

दूल्हे राजा इतनी ज्यादा एक्साइटेड हैं कि वह उठ-उठ कर नाचना शुरू कर देते हैं. उन्हें इस तरह डांस करता देख कई लोग उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद दूल्हे राजा नहीं रुकते हैं. दुल्हन का मंगलसूत्र पहनाने के बाद तो दूल्हे राजा भांगड़ा शुरू कर देते हैं और अपनी नई नवेली दुल्हनिया को किस भी कर लेते हैं.

डांसिंग दादी की लचकीली कमर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, Video देख नई लड़कियां भी हैरान

यह वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही है और लोग दूल्हे का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिरी बार भाई ऐसा डांस कर ले. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ साल बाद इस वीडियो को देखने के लिए कहना. इसको अलग महसूस होगा. दूल्हे राजा का अलबेला डांस इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, दुल्हन भी अपने पति का ऐसा डांस देखकर हंस हंस कर पागल हो गई है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version