Perfect Air Purifiers for Home: देश के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ गया है. वायु प्रदूषण का ग्राफ इतनी तेजी से ऊपर जा रहा है कि लोग अलग-अलग बीमारियों का शिकार तक होने लगे हैं. साफ हवा न मिल पाने की वजह से लोग कई तरह की सांस से जुड़ी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. बच्चे तो बच्चे, बड़े बूढ़े भी अस्थमा, खांसी, दमा समेत स्वास्थ्य जुड़ी गई अन्य बीमारियों से जूझने की कगार पर आ गए हैं. ऐसे माहौल के चलते आजकल लगभग सभी घरों में एक एयर प्यूरीफायर की जरूरत हो गई है.
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या कोई बड़ा बुजुर्ग है तो आपको भी एक एयर प्यूरीफायर जरूर खरीद लेना चाहिए. दरअसल इससे आप उनकी सेहत को बचा सकेंगे.
कहीं आपकी Selfie ही न बना दे कंगाल, न हों साइबर फ्रॉड का शिकार, ऐसे करें बचाव
अगर आप भी एयर प्यूरीफायर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको कुछ बेस्ट क्वालिटी के एयर प्यूरीफायर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और उनकी खासियत भी बताएंगे-
Tp 10 Cool Gen1
यह प्यूरीफायर Dyson कंपनी का है और करीब 600 स्क्वायर फीट एरिया तक की हवा को प्यूरिफाई करने की क्षमता रखता है. इस एयर प्यूरीफायर को आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं और इसकी क्षमता 50 वाट की है. बात करें इसकी कीमत की तो इस एयर प्यूरीफायर में HEPA H13 फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म अमेजॉन पर आप इसे 32899 में खरीद सकते हैं.
Philips AC1715
फिलिप्स AC1715 इस एयर प्यूरीफायर की कीमत करीब ₹15000 तक की है. अगर आपका कमरा छोटा है तो फिलिप्स कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. यह 380 स्क्वायर फीट तक की एरिया की हवा को प्यूरीफाई कर सकता है. इस एयर प्यूरीफायर में लेटेस्ट थ्री लेयर HEPA फिल्ट्रेशन सिस्टम इस्तेमाल किया गया है, जो कि घर की हवा को फटाफट क्लीन करने में सक्षम है. इस एयर प्यूरीफायर की कीमत अमेजॉन पर 14,399 बताई गई है.
Aiemega150
यह एयर प्यूरीफायर Coway कंपनी का है और इसमें चार स्टेज फिल्टर सिस्टम काम करता है. इसका फिल्टर सिस्टम बेहद खास है, जो की HEPA और एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर है. इस प्यूरीफायर की कीमत 13,900 है. Coway के इस एयर प्यूरीफायर पर ग्राहक को 7 साल की वारंटी भी दी जा रही है.
ऐसे चमकाएं काला पड़ गया मोबाइल चार्जर, हो जाएगा एकदम सफेद
MI Smart 4 Lite
अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आप MI Smart 4 Lite फिल्टर खरीद सकते हैं. इसमें हेपा फिल्टर और एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर है. यह करीब 462 स्क्वायर फीट एरिया को प्यूरिफाई करता है. यu गूगल और अलेक्सा असिस्टेंट भी है. अमेजॉन पर इसकी कीमत 9,999 बताई गई है.