Video: कोमल रंगीली ने कातिलाना अदाएं दिखाकर लगाई आग, गोरे बदन पर फिसले लोग

Komal Rangili Dance Video: कोमल रंगीली नाम सुनते ही लोगों के मन में अजीबोगरीब ख्याल आने लगता है कि आखिर यह कैसा नाम है लेकिन आज हम आपको जो डांस दिखाने जा रहे हैं, उसमें नजर आने वाली हसीना वाकई बेहद कोमल और रंगीली टाइप सी है. जी हां, अब तक आपने हरियाणवी डांसर में सपना चौधरी या मानवी का नाम सुना होगा लेकिन आज हम आपको कोमल रंगीली का ऐसा गजब का डांस दिखाएंगे कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

वैसे तो हरियाणवी डॉक्टर डांसर आजकल तेजी से उभर रही हैं लेकिन कई नामों के बीच में कोमल रंगीली का नाम भी शामिल है. कोमल रंगीली हरियाणा की उभरती हुई मशहूर रागनी डांसर हैं और वह एक से बढ़कर एक अदाएं दिखाकर अच्छे-अच्छों के दिलों में आग लगा देती हैं. आज हम आपको कोमल रंगीली का एक ऐसा डांस वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद आपका दिल उनके लिए धड़कने लगेगा.

TV इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर राज करती हैं ये एक्ट्रेस, फैंस रहते हैं पागल

इस वीडियो में कोमल रंगीली ने गजब के एक्सप्रेशंस दिखाते हुए ऐसा किलर डांस किया है कि देखने वालों के दिल खुशी से मचल उठे हैं. इस वीडियो में कोमल रंगीली गोसाई जी महाराज के जागरण कार्यक्रम में फिल्म अंश के गाने जो बीच बजरिया तूने पकड़ी मोरी बैंया पर कहर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि इस गाने में कोमल रंगीली ने अपने हुस्न का ऐसा जादू चलाया है कि वहां मौजूद हर कोई उन्हें आंखें फाड़ फाड़ कर देखने पर मजबूर हो गया है. इस गाने में कोमल रंगीली ने ऐसे ऐसे एक्सप्रेशन दिए हैं कि अच्छे-अच्छे की निगाहें शर्म से नीची हो जाएंगी.

नेल पॉलिश की खाली पड़ी शीशियों से बनाएं ये खूबसूरत चीजें, होगी तगड़ी बचत!

Video: डांस करते समय अचानक खुल गया सीमा हैदर के लहंगे का नाड़ा, होने वाला था कांड पर…

कोमल रंगीली के लिए पागल हैं लोग
बता दें कि कोमल रंगीली हरियाणा की फेमस डांसर में से एक बन चुकी हैं और उनकी खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. कोमल रंगीली का डांस जहां कहीं भी होता है, लोग किसी न किसी तरह से देखने पहुंचे ही जाते हैं. बता दें कि कोमल रंगीली के डांस वीडियोज को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Exit mobile version