Haryanwi Dancer Muskan Baby

मुस्कान बेबी के ठुमकों को देख बेकाबू हो गए चचा जान, स्टेज के पास पहुंचकर करने लगी ऐसी हरकत

Haryanwi Dancer Muskan Baby: वैसे तो सपना चौधरी को हरियाणवी डांसर क्वीन कहा जाता है लेकिन सपना चौधरी के अलावा हरियाणा में एक से बढ़कर एक और भी धांसू और बेहतरीन रागिनी डांसर्स मौजूद हैं, जिनके लिए लाखों लोगों का दिल धड़कता है. इनमें से एक नाम आता है मशहूर डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby Video) का.

जहां कहीं भी हरियाणा में मुस्कान बेबी का स्टेज डांस होता है, वहां पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो जाते हैं. उनका डांस देखकर अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके डांस को देखकर एक ताऊ इतने दीवाने हो जाते हैं कि वह स्टेज पर मटकती मुस्कान बेबी के पास पहुंच जाते हैं और वहीं पर अपना डांस सिंह टैलेंट दिखाने लगते हैं.

Video: संस्कारी भाभी ने घर की छत पर ढाई मिनट तक किया जहर डांस, हरी साड़ी में लगी बिलकुल मोरनी सी

ताऊ की उम्र देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी. सबसे खास बात तो यह है कि जब मुस्कान बेबी स्टेज पर डांस कर रही होती हैं तो लोग उन्हें देख रहे होते हैं लेकिन भीड़ के बीच से उठकर एक ताऊ जब अजीबोगरीब डांस करना शुरू करते हैं तो लोग अपना फोन निकाल कर उनका वीडियो बनाने लगते हैं. इसी बीच मुस्कान बेबी जब बूढ़े ताऊ को अजीबोगरीब डांस करते हुए देखते हैं तो उनकी भी हंसी छूट जाती है.

Video: फटी रह गई सबकी आंखें, जब सपना चौधरी ने सिर पर दुपट्टा रखकर किया कमरतोड़ डांस

बता दें कि हरियाणवी गानों और डांस का जिक्र होते ही सपना चौधरी के साथ-साथ मुस्कान बेबी का नाम भी लोगों के दिलों में छाया रहता है. कई लोग तो उन्हें हरियाणवी शकीरा भी कहने लगे हैं. मुस्कान बेबी अपने डांसिंग टैलेंट के साथ-साथ ऐसी ऐसी कातिलाना अदाएं दिखाती हैं कि लोग उन्हें देखकर आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं. बादामी सलवार सूट में मुस्कान बेबी किसी कहर से कम नहीं लग रहीं हैं. उनकी आखें तो ऐसा तीर चला रही हैं कि लोग घाय़ल हुए जा रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top