Health News: सेहतमंद रहने के लिए ज्यादातर लोग फलों का सेवन करते हैं. इनमें से सेब, केला और अनार जैसे फल आते हैं. अनार पुराने समय से ही लोगों की डाइट का हिस्सा रहा है. अनार एक ऐसा फल है, जिसे अगर आप दिन भर में केवल एक खाएं तो इससे आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं. अनार ने केवल बॉडी में एनर्जी भरता है बल्कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी सहायता करता है.
मेडिकल स्टडीज में भी अनार को सुपर फ्रूट कहा गया है. अनार में न केवल विटामिन सी बल्कि फाइबर, आयरन, जिंक, पोटेशियम और ओमेगा 6 फैटी एसिड पाए जाते हैं. यह पोषक तत्व शरीर के लिए काफी लाभदायक होते हैं. अनार के नियमित सेवन से बॉडी की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है, पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और स्किन भी ग्लोइंग होती है. वहीं अगर आप खाली पेट तरह का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर को शानदार फायदे मिलते हैं. ये फायदे कौन-कौन से हैं इसके बारे में आपको बताते हैं-
पाचन तंत्र को बेहतर
खाली पेट अनार खाने से पाचन एंजाइम्स को उत्तेजना मिलती है, जिससे पाचन क्रिया सुधरती है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज को रोकने और आंतों को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
फ्री रैडिकल्स से बचाव
अनार में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स, जैसे- पुनिकलाजिन और एंथोसायनिन, शरीर से फ्री रैडिकल्स को हटाने में मदद करते हैं. खाली पेट खाने से ये एंटीऑक्सीडेंट्स बेहतर अवशोषित होते हैं, जो सूजन (इन्फ्लेमेशन) को कम करते हैं और कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं.
इम्यूनिटी पावर हो मजबूत
अनार में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है. खाली पेट इसका सेवन करने से शरीर को दिन की शुरुआत में रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है.
दिल की सेहत के लिए लाभदायक
अनार कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और रक्तचाप को कम करने में मदद करता है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स धमनियों में प्लाक जमने से रोकते हैं, जिससे हृदय रोगों का जोखिम कम होता है.
वजन नियंत्रण में सहायक
अनार में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जो भूख को नियंत्रित करता है. खाली पेट अनार खाने से दिनभर अधिक खाने की इच्छा कम हो सकती है, जिससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
गुब्बारे की तरह गैस से फूल गया है पेट, इन टिप्स से 5 मिनट में होगी फुस्स!
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
अनार में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं. यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है.
एनीमिया में फायदा
अनार में आयरन और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो खून की कमी (एनीमिया) को दूर करने में मदद करते हैं. खाली पेट इसका सेवन रक्त संचार को बेहतर बनाता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है.
मेटाबॉलिज्म तेज
खाली पेट अनार खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे शरीर की ऊर्जा का स्तर बढ़ता है और दिनभर सक्रियता बनी रहती है.
खाली पेट अनार खाने वाले ध्यान रखें ये बातें
अधिक मात्रा में अनार खाने से कुछ लोगों को गैस या पेट में जलन हो सकती है.
छ लोगों को अनार से एलर्जी हो सकती है, इसलिए पहले थोड़ा खाकर देखें.
अगर आप ब्लड प्रेशर या ब्लड थिनर की दवाएँ ले रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें, क्योंकि अनार कुछ दवाओं के प्रभाव को बढ़ा सकता है.
अनार के दाने निकालकर खाली पेट चबाकर खाएं या इसका ताजा रस पिएं.
पैकेज्ड जूस से बचें, क्योंकि उनमें चीनी और प्रिजर्वेटिव्स हो सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई बातों, जानकारियों और सुझाव पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.