Kapoor Ke Upay: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को विशेष स्थान दिया गया है. ज्योतिष शास्त्र में वहीं, पूजा में कुछ चीजों का इस्तेमाल होना बेहद जरूरी माना गया है. इसमें कपूर भी आता है. वैसे तो कपूर का प्रयोग पूजा-पाठ में किया जाता है लेकिन घरेलू कामों में भी यह बेहद काम आता है. आज आपको कपूर से जुड़े कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं.
अगर आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कपूर के यह उपाय करते हैं तो इससे आपके घर में धन से जुड़ी सभी तरह की दिक्कतें दूर हो जाएंगी और लड़ाई झगड़ा भी काफी हद तक खत्म हो जाएंगे.
क्यों करना चाहिए ‘हरे कृष्ण हरे राम’ नाम का जाप, जानिए महत्व
वास्तु दोष निवारण करे कपूर
अक्सर देखा जाता है कि लोगों के घर में वास्तु दोष होता है. ऐसे में आप अपने घर का वास्तु दोष बिना तोड़फोड़ के कपूर की सहायता से दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर के दो कोनों में एक-एक कपूर रखना है. जब यह गल जाए तो उसकी जगह पर दूसरा कपूर रख दें. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष समाप्त होता है.
मुख्य द्वार के दोनों तरफ रखें कपूर
कई बार देखा जाता है कि अनजाने में ही सही लोगों के घरों में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश कर जाती हैं. ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर कपूर रखना बेहद फायदेमंद माना जा सकता है. अगर आपको ऑफिस में कोई समस्या हो रही है तो आप अपने ऑफिस में भी कपूर रख सकते हैं. साथ ही बेडरूम में भी कपूर रखने से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता है.
Shani Dev: ऐसे लोगों की जिंदगी में दुखों की लाइन लगा देते हैं शनि देव, जानें कैसे बचें इस प्रकोप से?
पैसों की तंगी दूर करे कपूर
अगर किसी के घर में लगातार पैसों की कीमत बनी रहती है तो उसे कपूर के उपाय जरूर करने चाहिए. यह करने के लिए आपको सुबह सवेरे नहाने के बाद गुलाब के फूल के अंदर कपूर का टुकड़ा रख देना है. फिर शाम के समय उसे कपूर के टुकड़े को जलाना है और गुलाब के फूल को मां दुर्गा के चरणों में समर्पित कर देना है. ऐसा करने से घर में खुशहाली, सुख समृद्धि, बरकत बनी रहती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.