bharteey daak vibhag

भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते आवेदन

India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां पर पोस्ट असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, मेल गार्ड, पोस्टमैन और एमटीएस यानी कि मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 1899 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई हैं. बता दें कि यह भारतीय स्पोर्ट्स कोटे से निकाली गई हैं. खेल में प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें अप्लाई कर सकते हैं.

भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो जाएगी, वहीं अप्लाई और फीस भुगतान की आखिरी तिथि 9 दिसंबर 2023 तक की गई है. आवेदन फार्म में करेक्शन करने की आखिरी डेट 10 दिसंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 के बीच रखी गई है. भारतीय डाक विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट https://dopsportsrecruitment.cept.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पद क्वालिफिकेशन और वैकेंसी का ब्यौरा
पोस्टल असिस्टेंट के 589 पद भरे जाएंगे, जिसमें कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरा करे. कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही इस पद पर आयु सीमा 18-27 साल रखी गई है. वहीं, वेतन की बात करें तो लेवल 4 पर 25,500 से लेकर 81,000 तक की सीमा तय की गई है.

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: समीक्षा अधिकारी 411 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन का आखिरी मौका

सोर्टिंग असिस्टेंट के 143 पद भरे जाएंगे. इसमें कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए और इसके साथ ही कंप्यूटर पर काम करने की नॉलेज होनी चाहिए असिस्टेंट असिस्टेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 27 साल रखी गई है. वहीं वेतन की बात करें तो लेवल 4 पर 25,000 से 81000 रखी गई है.

पोस्टमैन के कुल 585 पद भरे जाएंगे, जिसमें अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उसे संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए. इसके अतिरिक्त कंप्यूटर पर नॉलेज की भी डिमांड की गई है. पोस्टमैन के पास टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस होना कंपलसरी है. पोस्टमैन की आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है. वहीं वेतन की बात करें तो लेवल 3 पर 21,700 से लेकर के 69,100 सैलरी फिक्स की गई है.

Business Idea: घर बैठे शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

मेल गार्ड के लिए तीन पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें कैंडिडेट के पास 12वीं पास सर्टिफिकेट और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. उसके पास टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ कंप्यूटर पर काम करने की भी नॉलेज होनी चाहिए. मेल गार्ड की आयु सीमा 18 से 27 साल तक की गई है. इसके साथ ही वेतन की बात करें तो लेवल 3 पर 21,700 से लेकर के 69,100 सैलरी रखी गई है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 570 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसकी योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए. कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 25 साल रखी गई है. वहीं वेतनमान की बात कर तो लेवल 1 पर 18,000 से लेकर 56,900 तक रखी गई है.

दिल्ली में यहां सबसे सस्ते मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, झोला भरकर ले जाते हैं लोग

अभ्यर्थी किस खेल में किस लेवल तक खेल होना चाहिए इसकी पूरी जानकारी पाने के लिए आपको नोटिफिकेशन पहले से ही देखना है. इसकी आवेदन फीस ₹100 रखी गई है. पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_08112023_Sportsrectt_English.pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top