Initial Symptoms of Buri Nazar: कई बार आपने देखा होगा कि आपकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा होता है. सब तरफ से खुशियां मिल रही होती लेकिन तभी कहीं पैसों की तंगी हो जाती है या घर में कोई समस्या आ जाती है. घर के बच्चे अचानक बीमार पड़ने लगते हैं तो वहीं आपके काम भी बनते-बनते बिगड़ने लगते हैं. इन सब की वजह बुरी नजर माना जाता है.
जी हां, कहते हैं कि जिसके ऊपर भी बुरी नजर लग जाती है, उसकी जिंदगी में परेशानियों का अंबार लग जाता है हालांकि अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे पहचानेंगे कि आपके घर परिवार पर बुरी नजर लगी है तो इसके बारे में आज आपको बताएंगे.
क्या फल देता है ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप, जानें फायदे
कमजोरी और थकान
कई बार जो लोग आपसे जलन रखते हैं वह आपकी खुशियों पर ग्रहण लगा देते हैं. मान लीजिए कि आप ठीक से नींद लेते हैं, उसके बावजूद भी आपके शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होती रहती है तो इससे भी नजर लगने का संकेत माना जाता है क्योंकि ऐसा इंसान किसी भी काम में अपना मन नहीं लगा पाता है.
काम बिड़ने लगें
जिंदगी में सब कुछ अच्छा चलने के बावजूद आपके सभी काम बिगड़ना शुरू हो जाते हैं. इसे भी नजर लगने का संकेत माना जाता है. आपका लोगों से झगड़ा होना शुरू हो जाता है. आप हर समय उदास रहते हैं.
भूख-प्यास न लगना
जिस इंसान को नजर लगती है, उसकी भूख तो मानो मर ही जाती है. वह कुछ खाए पिए भले ही ना लेकिन उसे हमेशा अपना पेट भरा लगता है. ऐसे में उसका शरीर अंदर से कमजोर होना शुरू हो जाता है. यह भी नजर लगने से जोड़ा जाता है.
चिड़चिड़ा बढ़ना
कई बार देखा जाता है कि परिवार का कोई सदस्य अचानक से चिड़चिड़ा हो जाता है, वह सबसे झगड़ा करने लगता है और बात बात पर नाराजगी जाहिर करता है. यह भी नजर लगने का ही एक संकेत माना जाता है.
पिंडलियों में अचानक से दर्द
अगर किसी के पैर की पिंडलियों में अचानक से दर्द होना शुरू हो जाए तो समझ जाइए कि उसे नजर लग चुकी है क्योंकि अगर आप इसका कोई वैलिड रीजन ढूंढ रहे हैं और आपको ना मिले तो समझ जाइए सामने वाले शख्स को नजर लग चुकी है.
कैसे उतारे बुरी नजर
कहते हैं अगर किसी को बुरी नजर लग जाए तो एक आधा पानी भरा गिलास लेना चाहिए और जिस शख्स को बुरी नजर लगी है उसके सिर के ऊपर से आधा भरा हुआ गिलास को सात बार घूमना चाहिए. फिर इस पानी को किसी किचन के सिंक में डाल देना चाहिए.
स्वप्न शास्त्र: सपने में चाचा को देखना होता है अशुभ! जानें बाकी रिश्तेदारों को देखने का मतलब?
नहाने के पानी में नमक डालें
हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक जिसको भी बुरी नजर लगती है, उसे पानी में नमक डालकर नहाना चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मकता दूर होती है और नजर दोष भी काफी हद तक कम हो जाता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)