snake viral video 1

मोबाइल पर बात कर रहे लड़के के सिर पर सांप ने डसा, फिर भी बच गई जान, देखें Video

Viral Video: अगर किसी को सांप नजर आ जाए तो उसके होश उड़ जाते हैं. सांप दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में से एक माना जाता है. जरूरी नहीं कि सारे ही सांप जहरीले हों लेकिन कुछ इतने अधिक जहरीले होते हैं कि उनकी फुंफकार से इंसान की जान भी जा सकती है. सांप के दिखते ही लोग तुरंत ही वहां से उड़न छू हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर किसी के सिर पर कोई सांप काट ले तो उसका क्या हाल होगा? आपका आपका जवाब होगा कि वह मर जाएगा. वह बच ही नहीं सकता.

वहीं, आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसमें एक शख्स ने एक लड़के के सिर पर हमला बोला लेकिन फिर भी उसकी जान बच गई. उस शख्स की जान बचा ली उसके सिर पर लगी टोपी ने. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जहरीला सांप एक लड़के के सिर पर काट लेता है लेकिन इसके बावजूद उसका बाल भी बांका नहीं होता है. यह वीडियो जिसने भी देखा, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई लेकिन उसका अंत बहुत ही अच्छा रहा.

जापानी लड़की ने साड़ी पहनकर सड़क पर किया झन्नाटेदार डांस, Video ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक लड़का जंगल में बने एक रेस्टोरेंट में बैठा हुआ है. वह फोन पर बात कर रहा होता है कि तभी पीछे से एक जहरीला सांप आता है और लड़के के सिर पर ही हमला कर देता है हालांकि सांप जब लकड़ी से बने छप्पर के सहारे उसके पीछे आता है तो फुंफकारता है. ऐसे में लड़का हल्का अजीब महसूस करता है लेकिन जो वह जब तक पलट कर देखे तब तक वह सांप उसके सिर पर डस लेता है. सांप के डसने के बाद आप जो नजारा देखेंगे, वह वाकई आपको हैरान कर देगा.

दरअसल, सांप अपने जहरीले दांतों को लड़के के सिर पर गड़ा देता है लेकिन उसके दांत लड़के की टोपी में फंस जाते हैं और वह लड़का तुरंत अलर्ट हो जाता है और मुड़कर देखता है. टोपी की वजह से सांप के जहरीले दांत लड़के के सिर में घुसने से बच जाते हैं. इस वीडियो को AMAZlNGNATURE नाम के एक हैंडल पर शेयर किया गया है.

5 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसन भी पूछेगी तरीका

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है – लड़के की टोपी ने सांप से बचा लिया. वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और उस पर रिएक्ट कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि अगर आपके मन में यह सवाल है कि किस तरह का सांप है तो बता दें कि एक बैंडेड करैत है, जो की काफी जहरीला होता है. लड़का बहुत ज्यादा किस्मत वाला है. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- सांप के दांत ज्यादातर जहरीले सांपों की तरह लंबे होते तो टोपी भी उसे नहीं बचा पाती. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top