noida band in september

स्कूल, ऑफिस, मेट्रो और सड़क; अगले 5 दिनों के लिए Noida में ये नियम लागू, घर से निकलने से पहले पढ़ लें

Noida News Today: हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली में हुए G-20 सम्मेलन के बाद अब Noida दो इंटरनेशनल इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 से लेकर के 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 22 से लेकर के 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस आयोजित की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे इन दो आयोजनों के लिए दुनिया भर से मेहमान आने के लिए तैयार हैं. मेहमानों के भारी संख्या में आने के चलते ग्रेटर नोएडा प्रशासन ने दो दिनों तक स्कूल कॉलेजेस लेकर सब कुछ बंद कर दिया है. इसके साथ ही सड़कों को लेकर के भी नए नियम जारी किए गए हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश के Noida, ग्रेटर नोएडा या दादरी में रहते हैं तो हम आपको जिले भर के लिए बनाए गए कुछ नियम बता देते हैं.

किन दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में इन दो इंटरनेशनल इवेंट्स की वजह से सड़कों पर गाड़ियों का आगमन बढ़ जाएगा. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2 दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. यानी की 21 और 22 सितंबर को गौतमबुद्धनगर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजेस बंद रहेंगे.

दिल्ली में यहां सबसे सस्ते मिलते हैं ड्राई फ्रूट्स, झोला भरकर ले जाते हैं लोग

दफ्तर बंद रहेंगे या नहीं
Noida में ऑफिसेज को बंद रखने को लेकर के कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं यानी कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही दफ्तर पहले की तरह काम करते रहेंगे हालांकि कुछ प्राइवेट ऑफिसेज में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी गई है.

स्पीकर पर म्यूजिक सुनते ही नाचने लगा खतरनाक सांप, Video देख हिल जाएंगे आप

सड़कों के लिए रहेंगे यह नियम
गौतम बुद्ध नगर और आसपास के एरिया में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है.

दिल्ली से Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की तरफ जाने वाली नॉन कमर्शियल गाड़ियों को दिल्ली एरिया के आंतरिक रास्तों का प्रयोग NH-01, 24, 91 करते हुए भेजा जाएगा.

राजधानी दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ से मथुरा, आगरा और लखनऊ की तरफ जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहनों को NH 01, 24, 91 से जाने की परमिशन रहेगी.

Noida से दिल्ली गाजियाबाद की तरफ जाने वाले नॉन कमर्शियल वाहन MP 01, MP 02, MP 03 और डीएससी रास्ते से होते हुए न्यू अशोक नगर, झुंडपुरा, मॉडल टाउन और छिजारसी से अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे.

आगरा, मथुरा, लखनऊ से Noida-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर गुजरने वाले नॉन कमर्शियल वाहन अलीगढ़ टप्पल से बुलंदशहर और मथुरा से दिल्ली होकर जा पाएंगे.

ईशा गुप्ता की अब तक की सबसे सेक्सी तस्वीरें, फैंस हो रहे पानी-पानी

मेडिकल मदद भी मिलेगी
हालांकि इस दौरान अगर कोई मेडिकल की इमरजेंसी होती है तो एंबुलेंस के लिए Noida यातायात हेल्पलाइन नंबर 935 505 738 0 पर बात करके मदद ली जा सकती है. Noida एरिया में किसी भी रास्ते पर आकस्मिक वाहनों को बैन नहीं किया गया है.

नागों के पास नागमणि होती है की नहीं? जानिए सच्चाई

मेट्रो का ज्यादा करें प्रयोग
Noida जिला प्रशासन की ओर से लोगों को ज्यादा से ज्यादा मेट्रो इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इस दौरान साफ कहा गया है कि मेट्रो सर्विस पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है. पहले की तरह ही मेट्रो सेवा जन सेवा में जारी रहेगी.

दिवाली पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के दमदार 10 उपाय, चुंबक की तरह आएगा पैसा

ऑटो और ई-रिक्शा पर भी रोक
पुलिस की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस में बताया गया है कि Uttar Pradesh इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस के आयोजन के समय 21 सितंबर से लेकर के 25 सितंबर तक गौतम बुद्ध नगर के किसी भी पब्लिक रोड पर ई-रिक्शा नहीं खड़े रहेंगे. ऑटो रिक्शा के लिए भी रोक लगाई गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top