gatta making business1

Business Idea: बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है यह आसान सा बिजनेस, हर महीने छापेंगे मोटा पैसा

Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों का 9-6 घंटे की नौकरी में खर्च नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपना पर्सनल बिजनेस शुरू करें. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की नौकरी के बजाय बिजनेस प्रेफर करते हैं लेकिन वह यह भी चाहते हैं कि वह कम निवेश में तगड़ा मुनाफा कमाएं. आज Readmeloud के बिजनेस आइडिया सेक्शन में हम आपको एक ऐसा तगड़ा आइडिया बताने जा रहे हैं कि आप खुशी से झूम उठेंगे.

दरअसल यह बिजनेस ऐसा है कि साल के 12 महीने चलता है और इसकी डिमांड कभी खत्म ही नहीं होती है. यह बिजनेस है गत्ते के बॉक्स यानी की कार्टन बनाने का. आजकल भारत में बहुत तेजी से कार्टन की डिमांड बढ़ रही है. दरअसल बीते कुछ सालों में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और इसी के चलते कार्टन की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. सामान चाहे छोटा हो या फिर बाद जब भी ऑनलाइन खरीदा जाता है तो इसकी वजह से कार्टन की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. आजकल तो इसका कारोबार से जुड़कर लोग तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

Business Idea: जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं डिमांड होगी कम

खूब तेजी से बढ़ रही कार्टन की डिमांड
पैकेजिंग के लिए मार्केट में तेजी से कार्टन की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में जो लोग लग्न, मेहनत और समर्पण के साथ बेहतरीन मार्केटिंग स्किल्स के जरिए बिजनेस शुरू करेंगे, उनके लिए यह बिजनेस तगड़ा मुनाफे वाला साबित हो सकता है. सभी जानते हैं कि चाहे छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों, मोबाइल हो, टीवी, जूते या फिर कोई अन्य गिफ्ट आइटम हो, जब तक उसकी पैकेजिंग नहीं होती है, गत्ते के इन बॉक्स का प्रयोग नहीं होता है तब तक वह सही नहीं माने जाते.

आजकल भारत में तेजी से ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ रहा है. इसके चलते कार्टून का बिजनेस भी दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. कई कंपनियां तो बिजनेस से जुड़े लोगों को अपने मन की डिजाइनर, प्रोडक्ट, मन मुताबिक, शेप के अनुसार कार्टन तैयार करने का ऑर्डर देकर जमकर पैसा भी देती हैं.

सरकार भी कर सकती है मदद
जब भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहे तो उसे मार्केट रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए. अगर आप भी कार्टून बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इससे जुड़ी कई तरह की जानकारियां होनी बेहद जरूरी हैं. यह प्रोडक्शन से लेकर के मार्केटिंग आदि में आपका बिजनेस को बढ़ाने के काम आ सकती हैं. इतना ही नहीं, आजकल तो कई इंस्टिट्यूट भी खुल गए हैं, जो की शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं और इस तरह के बिजनेस को शुरू करने की हर बार बारीकी को समझने में मदद करते हैं.

बिना खाद के ही तेजी से बढ़ोतरी करता है यह पौधा, खेती करके 2 महीने में बन सकते हैं लखपति

फैक्ट्री शुरू करने से पहले करना होगा
यह काम अगर आप गेट के डिब्बे यानी की कार्टन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके करीब 5500 हजार स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी. वहां पर आपको फैक्ट्री लगानी होगी. इसकी शुरुआत से पहले आपको MSME में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद सरकार की तरफ से जो भी मदद मुहैया कराई जाती है, वह भी मिल सकती है. इसके साथ-साथ आपको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और फैक्ट्री लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी.

फैक्ट्री शुरू करने पर आ सकता है इतना खर्च
अगर आप अपनी जमीन पर फैक्ट्री शुरू करना चाहते हैं तो रॉ मटेरियल के अलावा मशीनों पर खर्चा आ सकता है. इससे जुड़ी सेमी ऑटोमेटिक मशीन खरीदने के लिए करीब 20 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा. वहीं, फुली ऑटोमेटिक मशीनों पर आपको थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. रॉ मटेरियल की बात करें तो गेट का कार्टन बनाने के लिए खास तौर पर क्राफ्ट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है यानी कि आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके कार्टन की क्वालिटी इतनी ज्यादा बेहतर होगी. इसके अलावा गोंद, सिलाई तार और पीले स्ट्रॉबोर्ड की भी जरूरत पड़ती है.

Business Idea: सड़क किनारे भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस, रातों-रात होगी बंपर कमाई

हर महीने कितनी होगी कमाई
कार्टन के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा खर्च इसे तैयार करने वाली अलग-अलग मशीनों में आता है. शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर आदि की जरूरत पड़ती है. वैसे तो इस बिजनेस में काफी अच्छा मार्जिन है और इसकी डिमांड समय के साथ और ज्यादा बढ़ती जाएगी. अगर किसी क्लाइंट के साथ आपका एग्रीमेंट हो जाता है तो करीब हर महीने आप 2 लाख की कमाई बड़ी आसानी से कर पाएंगे.

error: Content is protected !!
Scroll to Top