झाड़ू पर पैर रखने से क्या होता है? जानें किस तरह से मिलता है पाप
jhadu par pair lagna

झाड़ू पर पैर रखने से क्या होता है? जानें किस तरह से मिलता है पाप

Jyotish News: घर में झाड़ू लगाते समय या फिर कहीं पर रखी हुई झाड़ू में अगर पैर लग जाए तो तुरंत दादी-नानी और मां टोंक देती हैं कि तुरंत इसके पैर छुओ. हिंदू धर्म में झाड़ू पर पैर लगना बेहद ही अशुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में इस पर पैर रखना गलत कहा जाता है.

अगर कोई ऐसा करता है तो उसे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पैर रखना क्यों अशुभ होता है, इसके बारे में आज आपको जानकारी देंगे.

बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, पार्टनर संग रिश्ता होगा मजबूत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो कोई झाड़ू को पैर लगाता है, उसे उसके घर की सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं.

अगर आप झाड़ू पर पैर रखते हैं तो इससे आपके घर में धन संकट हो सकता है. झाड़ू पर रखने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

अगर कोई झाड़ू पर रखता है तो उससे उसके घर में धन हानि होने लगती है और नकारात्मकता भर जाती है. झाड़ू पर पैर मारने से लोगों के घरों की सकारात्मक खत्म हो जाती है और घर में अशांति फैल जाती है. साथ ही साथ घर के सदस्यों में हर रोज कलह होने लगती है.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कभी भी झाड़ू को पैर नहीं मारना चाहिए वरना जिंदगी में दुर्भाग्य आने लगता है और आपके सारे काम बिगड़ने लगते हैं. सफलता भी नहीं मिलती है.

सोने नहीं, गले में में पहने चांदी की चेन, मिलेंगे ये 5 तगड़े फायदे

हिंदू धर्म में झाड़ू को देवताओं से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि झाड़ू पर मारने से दैविक शक्तियों का अपमान होता है और वह अशुभ परिणाम देते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में किसी भी तरह की धन से जुड़ी कोई समस्या ना हो तो आपको कभी भी पैर नहीं मारना चाहिए.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top