ज्योतिष शास्त्र में शकुन-अपशकुन का खास महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक, ये ईश्वरीय संकेत होते हैं, जो आपको भविष्य के घटनाक्रमों को लेकर आगाह करते हैं. आज हम उन संकेतों की बात कर रहे हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. अगर घर से निकलते वक्त ये चीजें दिख जाएं, तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. ये आपके करियर, कारोबार या नौकरी में तरक्की के भी संकेत हो सकते हैं.
अगर आप मेहनत करते हैं और किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं, तो यह जरूर है कि आपका काम पूरा जरूर होगा. कहते हैं कि ईश्वर खुद इन संकेतों के जरिए बताते हैं कि आपका काम पूरा होने वाला है.
तो चलिए जानते हैं किन चीजों का दिखना शुभ माना जाता है-
उबलता दूध देखना
घर से निकलते ही दुकान पर उबलता हुआ दूध दिखें तो समझिये किस्मत बदलने वाली है. आप जिस काम को करने जा रहे हैं, उसमें आपको कामयाबी मिलने वाली है. दूध का दिखना जीवन में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है.
अर्थी देखना बेहद शुभ
घर से बाहर निकलने पर किसी की अर्थी यानी शव यात्रा का दिखना शुभ समझा जाता है. दरअसल मृत्यु का अर्थ मोक्ष या नये जीवन की शुरुआत का पहला कदम माना जाता है. अर्थी का दिखना आपके जीवन में किसी नये बदलाव का संकेत हो सकता है.
मंदिर की घंटी बनाएगी काम
घर से बाहर निकलते कानों में मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई पड़े तो ये शुभ संकेत है. मंदिर की घंटियों का मतलब अभी भगवान जाग्रत अवस्था में है. भक्तों की प्रार्थना सुन रहे हैं. अगर मंदिर की घंटियां सुनाई पड़े, तो आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है.
फूलों की माला होती है शुभ
किसी काम के लिए जाते वक्त फूलों की माला दिखाई दे जाए तो इसे भी शुभ संकेत समझें. ये आपके घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न होने का संकेत हो सकता है.
मछली बदल देगी किस्मत
घर से बाहर निकलते ही मछली या हाथी नजर आ जाए तो इसे शुभ संकेत समझिए. ये आपके दिन पलटने का संकेत हो सकता है. मछली को शुभ माना जाता है, जबकि हाथी स्थायित्व या राजयोग का प्रतीक है. इनके दिखने से जीवन में बड़े बदलाव के संकेत मिलते हैं.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.