ज्योतिष

किस्मत बदल देती हैं घर के बाहर दिखने वाली ये चीजें, शुरू हो जाते हैं अच्छे दिन

ज्योतिष शास्त्र में शकुन-अपशकुन का खास महत्व है. शास्त्रों के मुताबिक, ये ईश्वरीय संकेत होते हैं, जो आपको भविष्य के घटनाक्रमों को लेकर आगाह करते हैं. आज हम उन संकेतों की बात कर रहे हैं, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है. अगर घर से निकलते वक्त ये चीजें दिख जाएं, तो समझ लीजिए कि आपकी किस्मत चमकने वाली है. ये आपके करियर, कारोबार या नौकरी में तरक्की के भी संकेत हो सकते हैं.

अगर आप मेहनत करते हैं और किसी शुभ काम के लिए जा रहे हैं, तो यह जरूर है कि आपका काम पूरा जरूर होगा. कहते हैं कि ईश्वर खुद इन संकेतों के जरिए बताते हैं कि आपका काम पूरा होने वाला है.

तो चलिए जानते हैं किन चीजों का दिखना शुभ माना जाता है-

उबलता दूध देखना
घर से निकलते ही दुकान पर उबलता हुआ दूध दिखें तो समझिये किस्मत बदलने वाली है. आप जिस काम को करने जा रहे हैं, उसमें आपको कामयाबी मिलने वाली है. दूध का दिखना जीवन में कुछ अच्छा होने का संकेत देता है.

boling milk is luckyy

अर्थी देखना बेहद शुभ
घर से बाहर निकलने पर किसी की अर्थी यानी शव यात्रा का दिखना शुभ समझा जाता है. दरअसल मृत्यु का अर्थ मोक्ष या नये जीवन की शुरुआत का पहला कदम माना जाता है. अर्थी का दिखना आपके जीवन में किसी नये बदलाव का संकेत हो सकता है.

arthi dekhna shubh ya ashubh

मंदिर की घंटी बनाएगी काम
घर से बाहर निकलते कानों में मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई पड़े तो ये शुभ संकेत है. मंदिर की घंटियों का मतलब अभी भगवान जाग्रत अवस्था में है. भक्तों की प्रार्थना सुन रहे हैं. अगर मंदिर की घंटियां सुनाई पड़े, तो आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है.

mandir ki ghnti

फूलों की माला होती है शुभ
किसी काम के लिए जाते वक्त फूलों की माला दिखाई दे जाए तो इसे भी शुभ संकेत समझें. ये आपके घर में कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न होने का संकेत हो सकता है.

foolon ki mala

मछली बदल देगी किस्मत
घर से बाहर निकलते ही मछली या हाथी नजर आ जाए तो इसे शुभ संकेत समझिए. ये आपके दिन पलटने का संकेत हो सकता है. मछली को शुभ माना जाता है, जबकि हाथी स्थायित्व या राजयोग का प्रतीक है. इनके दिखने से जीवन में बड़े बदलाव के संकेत मिलते हैं.

machhli dekhna


(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top