Viral Video: जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है तब से लोगों में फूड ब्लॉगर बनने का भी क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर हर इंसान सुबह के समय अपने काम पर इसलिए निकलता है क्योंकि वह यह सोचता है कि चार पैसे कमा कर अपने परिवार का पेट भरेगा. ऐसे में अगर कोई अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी हो और उसे समय उससे कोई अनाप-शनाप सवाल पूछे तो उसका क्या रिएक्शन होता. अगर आप उस जगह पर होंगे तो आप क्या जवाब देंगे? इसके बारे में आपको आज की खबर पढ़ने के बाद और उसका वीडियो देखने के बाद बताना है.
दरअसल आजकल फूड ब्लॉगिंग काफी तेजी से पॉपुलर हो रही है. जब से लोगों के बीच सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है तब से कई सारे लोग फूड ब्लॉगर बन कर तरह-तरह के पकवानों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा दुनिया में अलग-अलग व्यंजन यूनिक रेसिपीज से लेकर के पॉपुलर डिशेस के बारे में भी लोगों को पता चल रहा है तो वहीं दुकानदार भी पॉपुलर हो रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब तो नहीं कि आप किसी को इतना परेशान कर दें कि वह भड़क ही जाए.
शरीर के इस अंग में नहीं होती एक भी हड्डी, नॉटी लोग देते हैं गलत जवाब
कहते हैं ना कि हर काम के दो पहलू होते हैं. कई बार फूड ब्लॉगर तमाम छोटे-छोटे वेंडर्स के लिए सिर दर्द का कारण बन जाते हैं. वह ऐसे-ऐसे सवाल पूछने लगते हैं कि बेचारे छोटे वेंडर्स अपने काम को ध्यान से कर नहीं पाते हैं और उनके काम में दिक्कतें आने लगती हैं. ऐसे में उनका गुस्सा तो जायज ही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस बात का तगड़ा उदाहरण है.
फूड ब्लॉगर को पड़ी खतरनाक डांट
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कोलकाता का है. यहां पर एक फूड ब्लॉगर एक कचौरी बेचने वाले की दुकान पर पहुंचा था. उसने उससे पहले बातचीत की और फिर डिश बनाने के बारे में पूछना शुरू कर दिया. एक के बाद एक फूड ब्लॉगर के सवालों का जवाब देने के बाद कचौरी वाले अंकल को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे एकदम सीधे शब्दों में डांट दिया और उससे कहा कि वह उनसे बकवास सवाल न पूछे. दुकानदार अंकल की नाराजगी के बाद फूड ब्लॉगर को भी साफ समझ में आ जाता है कि वह इस वक्त गुस्से में हैं.
रसगुल्ला खिलाने की रस्म में टकरा गए जीजा-साली के होंठ, Video हो गया वायरल
फूड ब्लॉगर ने क्या सवाल पूछा था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि फूड ब्लॉगर कचौरी वाले अंकल से पूछता है कि क्या वह अपनी डिश खुद बनाते हैं या फिर नहीं? बस यह बात सुनते ही दुकानदार अंकल को गुस्सा आ जाता है और वह तुरंत ही फूड ब्लॉकर को जवाब देने लगते हैं. वह कहते हैं अगर मैं नहीं बनाता तो कौन बनाता है? क्या अंबानी बनाएगा या फिर कंप्यूटर बनाएगा? उनकी आवाज में नाराजगी साफ नजर आ रही होती है.
कचौरी वाले अंकल ने दी यह सलाह
नाराज कचौरी वाले अंकल उस फूड ब्लॉगर को सही सवाल पूछने के लिए सलाह देते हैं और कहते हैं कि वह उसके सवालों का जवाब देने के लिए खाली नहीं बैठे हैं. उन्हें अपने दुकान पर भी ध्यान देना है. यह वीडियो ट्विटर के हैंडल घर के क्लेश पर शेयर किया गया है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग अंकल की तरफदारी कर रहे हैं. उनका कहना है कि आजकल तमाम फूड ब्लॉगर छोटे-छोटे फूड वेंडर्स को परेशान करते हैं. ऐसे में जो इंसान रोजी-रोटी कमाने बैठा है, वह वाकई में दूसरों के सवालों का जवाब ही देता फिरता रहेगा या फिर कुछ कमाई भी करेगा हालांकि कई लोग फूड ब्लॉगर की भी साइड ले रहे हैं, उनका कहना है कि वह तो बेचारा उन्हें अंकल की दुकान को पॉपुलर करवाने के लिए उनसे सवाल पूछ रहा था.