rss

केरल: मंदिर में पुकलम बनाने पर 27 RSS कार्यकर्ताओं पर केस, हाईकोर्ट आदेश उल्लंघन का आरोप

Kerala News: केरल के कोल्लम जिले के एक मंदिर से बड़ा विवाद सामने आया है. मुथुपिलक्क स्थित पार्थसारथी मंदिर में बनाए गए पुकलम (फूलों की रंगोली) को लेकर मंदिर समिति और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया.

इस मामले में मंदिर समिति की शिकायत पर पुलिस ने 27 आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने रंगोली में आरएसएस का झंडा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा, जिससे यह मामला हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन से जुड़ गया.

क्या है पूरा मामला?
घटना कोल्लम जिले के पार्थसारथी मंदिर की है. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मंदिर समिति के पुकलम (पुष्प डिज़ाइन) के पास अपनी फूलों की रंगोली बना दी. इस रंगोली पर आरएसएस का झंडा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा गया. मंदिर समिति का कहना है कि यह कार्य हाईकोर्ट आदेश का उल्लंघन है.

हाईकोर्ट आदेश का हवाला
मंदिर समिति के सदस्य मोहनन ने बताया कि मंदिर परिसर के पास झंडे और सजावटी वस्तुओं को लेकर पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी हैं.

इसी वजह से मंदिर समिति ने 2023 में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

कोर्ट ने आदेश दिया था कि मंदिर परिसर के पास किसी भी तरह के झंडे या सजावट नहीं की जाएगी.

समिति का आरोप है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं ने इस आदेश को नजरअंदाज किया और रंगोली में झंडा व ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिख दिया.

मंदिर समिति की शिकायत
मंदिर समिति के पदाधिकारी अशोकन सी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया है कि हम ऑपरेशन सिंदूर का सम्मान करते हैं, लेकिन इसे इस तरह प्रस्तुत करना सही नहीं है. हाईकोर्ट आदेश का उल्लंघन हुआ है और इससे झड़पें हो सकती थीं.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर 27 आरएसएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर लिखी.

राजनीतिक प्रतिक्रिया
बीजेपी ने कहा है कि यह पुकलम ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में बनाया गया था. वहीं, मंदिर समिति का मानना है कि यह तरीका गलत था और इससे अनावश्यक विवाद पैदा हुआ.

कोल्हापुर में दर्दनाक हादसा: 10 साल के बच्चे की अचानक हार्ट अटैक से मौत

ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का वह साहसिक अभियान था, जिसमें देश की रक्षा के लिए वीरता का प्रदर्शन किया गया था. आरएसएस कार्यकर्ताओं का कहना है कि रंगोली इसी की स्मृति और श्रद्धांजलि स्वरूप बनाई गई थी.

बता दें कि कोल्लम जिले का यह विवाद केवल एक पुकलम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह धार्मिक स्थल, राजनीति और कानून के बीच संतुलन की चुनौती को भी दिखाता है. मंदिर समिति हाईकोर्ट आदेश का हवाला दे रही है.

आरएसएस इसे श्रद्धांजलि बता रहा है. अब देखना होगा कि इस विवाद पर पुलिस जांच के बाद क्या कानूनी कार्रवाई होती है.

Scroll to Top