Lifestyle News: कई बार आपने देखा होगा कि जब आप नए सैंडल-जूते-चप्पल खरीद कर लाते हैं लेकिन उनसे आपको शू बाइट यानी की काटने की समस्या हो जाती है. तमाम लोग ऐसे होते हैं, जो कि इस समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं. इसके चलते उनके पांव में छाले तक पड़ जाते हैं, रेडनेस आ जाती है. कई लोगों को तो खून भी निकलने लगता है.
अगर आप साइज से बड़े जूते लेते हैं तो इससे आपको चलने-फिरने में दिक्कत होती है और अगर आप साइज में छोटे खरीदते हैं तो भी समस्या होती है. इससे आप अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं. सही फिटिंग का लेने पर अगर आपको शू बाइट की समस्या होती है तो उसके लिए आपको कौन से नुस्खे अपनाने चाहिए, इसके बारे में आज आपको बताएंगे, जिससे कि आप इससे काफी हद तक बच सकते हैं.
अगर आपको शू बाइट की दिक्कत होती है तो नारियल तेल की कुछ बूंदों को घाव पर लगाइए. इससे दर्द सूजन में काफी हद तक राहत मिलेगी. नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो की इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं.
बच्चे खुद ही TV-मोबाइल से भागेंगे दूर! एकबार आजमाकर देखें ये जादुई टिप्स
अगर आपको शू बाइट की समस्या रहती है तो आपको एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर बादाम का प्रयोग करना चाहिए. आप इसमें जैतून का तेल मिलाकर पीसकर प्रभावित जगह पर लगाएं. इससे दर्द से जल्द राहत मिलेगी.
आप वहां पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं या जलन को काम करता है और स्किन को ठंडक देने में सहायता करता है. कई बार देखा जाता है कि नए सैंडल, शूज या चप्पल पहनने से शू बाइट हो जाती है, ऐसे में आप इन्हें पहले से पहले से पेट्रोलियम जेली लगा लें. इससे आपके पर काफी सॉफ्ट हो जाएंगे और उनमें कट लगने का डर भी कम हो सकता है.
शू बाइट वाली जगह पर आप हल्दी और नीम का पेस्ट लगा सकते हैं. इससे आपको जल्द राहत मिलेगी. इन दोनों में ही एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो की इन्फेक्शन को फैलने से रोकते हैं.