ice for face

Ice for Face: गर्मियों में चेहरे पर बर्फ लगाने के दमदार फायदे

Ice for Face: गर्मी शुरू होते ही सबसे पहले लोगों को स्किन की टैनिंग और रेडनेस की समस्या परेशान करने लगती है. ऐसे में कई लोगों को आपने चेहरे पर बर्फ लगाते हुए देखा होगा. कहते हैं कि बर्फ स्किन के लिए कई तरह से लाभदायक होती है. गर्मी में चेहरे पर बर्फ लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार तो होता ही है, साथ ही टैनिंग और रेडनेस से भी छुटकारा मिलता है.

अगर बर्फ को स्किन पर ठीक तरीके से ना लगाया जाए तो इसके नुकसान भी हो सकते हैं. गर्मी में चेहरे पर बर्फ लगाने से क्या क्या फायदे होते हैं चलिए आपको बताते हैं-

सनबर्न से राहत
कई बार लोग जब धूप में जाते हैं तो उनकी स्किन झुलस जाती है. ऐसे में कड़ी धूप की वजह से झुलसी जगह पर बर्फ लगाना काफी फायदेमंद माना जाता है. बस स्किन को अंदर से ठंडा करती है और फिर डैमेज स्किन को रिहाइड्रेट भी करती है. बर्फ धूप की वजह से चेहरे पर दिखने वाली रेडनेस को भी कम करती है और स्किन के टेक्सचर को सही करती है.

गर्मियों में खाएं यह दाल, डायबिटीज-हीट स्ट्रोक समेत कई बीमारियों का होगा इलाज

सनटैन को करे कम
गर्मियों में सबसे ज्यादा स्किन टैनिंग की परेशानी होती है. सनबर्न से ज्यादा लोग दुखी रहते हैं. इसके चलते कई बार स्किन डल और बदरंग भी नजर आने लगती है. ऐसे में अगर आप चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करते हैं तो सनबर्न काफी हद तक कम हो जाएगा. ऐसा माना जाता है कि बर्फ स्किन के अंदर ब्लड सर्कुलेशन को सही करती है, जिससे कॉलेजन बढ़ता है और सनटैन में कमी आती है.

बड़े काम की चीज है ‘पूजा वाला कपूर’, शरीर की इतनी सारी दिक्कतों को करता है दूर

एक्ने की समस्या से राहत
गर्मी शुरू होते ही अक्सर लोगों के चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं. स्किन ड्राई हो या फिर ऑइली, अगर एक्ने हैं तो उनमें दर्द भी होता है. ऐसे में अगर आप चेहरे पर हल्के हाथों से बर्फ लगाते हैं तो इससे एक्ने की जलन और खुजली काफी हद तक कम हो जाती है. यह स्किन को अंदर से ठंडा करके दानों के दर्द से राहत दिलाता है.

शरीर से मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी, इस तरह करें नींबू-पानी का सेवन!

इस तरह से लगाए बर्फ
अगर अपनी स्किन पर बर्फ को लगाना चाहते हैं तो उसका सही तरीका भी जान लीजिए. कभी भी बर्फ को सीधा स्किन पर नहीं लगाना चाहिए, इससे आपको जलन की समस्या हो सकती है. बर्फ को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले किसी सूती कपड़े में बर्फ के 5 टुकड़े ले लें और उन्हें बांध लें. अब इसके बाद करीब 5 से 10 मिनट तक धीरे-धीरे हल्के हाथों से इसे पूरे चेहरे पर घुमाएं. ऐसा करने से आपकी स्किन को काफी राहत मिलेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top