Reuse of Nail Polish Empty Bottles: लड़कियों और महिलाओं को नेल पॉलिश लगाने का कितना शौक होता है. इसके बारे में तो आप जानते ही हैं कि महिलाओं के पास एक से बढ़कर एक नेल पॉलिश के कलेक्शन होते हैं. कई महिलाएं तो अलग-अलग रंगों की नेल पॉलिश अलग-अलग कपड़ों के लिए सिलेक्ट करके रखती हैं. आपके भी घर में नेल पॉलिश की कई खाली शीशियां पड़ी होंगी, ऐसे में ज्यादातर लोग प्रोडक्ट के खत्म होने के बाद उन्हें फेंक देते हैं लेकिन आज हम आपके घर में खाली पड़ी नेल पॉलिश की शीशियों से कुछ नए सामान और उनको Reuse करने के ऐसे तरीके बताएंगे, जिनसे पर्यावरण का बचाव तो होगा ही लेकिन इसके साथ-साथ आप अपने पैसों की भी बचत कर सकती हैं.
जी हां, नेल पॉलिश की खाली शीशियों को दोबारा इस्तेमाल करने के ऐसे धांसू तरीके हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपको यकीन नहीं होगा हालांकि अगर आप यह तरीके अपनाती हैं तो आपके पैसों की तो बचत होगी ही, इसके साथ ही आपको कुछ क्रिएटिव टैलेंट दिखाने का भी मौका मिलेगा. अगर आपके घर में नेल पॉलिश की खाली शीशियां या बॉटल्स पड़ी हुई हैं तो आप उनको घर को डेकोरेट करने में दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं.
बेकार नहीं होती हैं पुरानी साड़ी, बनाएं ये 8 शानदार चीजें
डेकोरेटिव आइटम
इसके लिए आपको खाली पड़ी नेल पॉलिश की शीशी में सबसे पहले हल्की सी कॉटन और हल्की सी पतली स्टिक से साफ करना चाहिए. इन्हें अच्छे से साफ कर लें और इसके बाद इन्हें पेंट करके या फिर से ट्रांसपेरेंट रूप में आप इसमें कोई छोटा सा फूल रखकर घर के लिए डेकोरेटिव आइटम बना सकती हैं.
गिफ्ट बॉटल्स
कुछ नेल पॉलिश की शीशियां इतनी ज्यादा प्यारी और अट्रैक्टिव होती हैं कि उनके खत्म हो जाने के बाद आप उन्हें अच्छे से साफ करके उनके अंदर या तो छोटे-छोटे फ्लावर या फिर छोटे-छोटे मैसेज को रोल करके रख सकती हैं. इन्हें आप किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं. नेल पॉलिश की खाली शीशियों से डेकोरेटिव गिफ्ट आइटम बनाने का यह ट्रेंड आजकल काफी लोगों को पसंद आ रहा है.
उर्फी जावेद ने बिना कपड़ों के शेयर की ऐसी Video, कुछ ही देर में देख चुके लाखों लोग
एसेंशियल ऑयल
बहुत ही कम लोग इस आइडिया को जानते हैं लेकिन बता दें कि आप अपने घर में पड़ी नेल पॉलिश की छोटी-छोटी शीशियों में एसेंशियल ऑयल को भी स्टोर करके रख सकती हैं. मान लीजिए कि एसेंशियल ऑयल की बड़ी बोतल में थोड़ा सा बचा है. इससे वह आपकी जगह भी घेरता होगा. ऐसे में आप उसे फेंक कर इसमें स्टोर करके अच्छे से रख सकते हैं.
थिनर डालकर दोबारा लगाएं
अगर आपके नेल पॉलिश किसी से सूख गई है तो आप उसे दोबारा यूज करने के लिए उसमें कुछ बूंदें थिनर की डालें. ऐसा करने से आप दो से तीन बार उस नेल पॉलिश को दोबारा अपने नाखूनों पर सजा सकती हैं.
‘कच्चा बादाम’ फेम अंजलि अरोड़ा का एक और Video वायरल, लोग बोले- 2 अंगों का रंग बदला है
लिप टिंट
अगर आपके घर में नेल पॉलिश की खाली शीशियां पड़ी हुई हैं तो उन्हें ठीक से साफ कर लें और इसके बाद उसमें आप अपना लिप टिंट रख सकती हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रही हैं, ट्रेवल कर रही है तो अपने बैग में इसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.
परफ्यूम
आप यह आइडिया सबसे ज्यादा क्रिएटिव और फायदेमंद लगेगा कई बार आपके बैग में इतना स्पेस नहीं होता है कि आप बड़ी सी परफ्यूम की बोतल को साथ ले सकें. ऐसे में आप अपनी नेल पेंट की बोतल को ठीक से साफ कर लें और फिर उसमें अपना मन पसंदीदा परफ्यूम भर कर रख लें. कहीं भी आप जा रही हैं तो आप इसे अपने साथ ले जा सकती हैं. एक तो यह कम स्पेस घेरेगा, इसके साथ ही आप जहां भी चाहेंगे, खुद को फ्रेश महसूस करा सकेंगे.
नेल पॉलिश की खाली शीशियों के दोबारा इस्तेमाल करने के ये आसान तरीके आपको कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताएं. इसके साथ ही खबर पसद आई हो तो ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करें.