purane kapdon se nai chijen

दिवाली पर करें महा बचत, पुराने कपड़ों से बनाएं ये नई चीजें! देखते रह जाएंगे मेहमान

Make These New Things from Old Clothes: दिवाली एक ऐसा त्योहार होता है, जो की ढेर सारी खुशियां तो लेकर आता है लेकिन इसके साथ ही जमकर आपकी जेब को भी ढीली करता है. दिवाली के त्योहार पर तमाम तरह के खर्च बढ़ जाते हैं. एक तरफ जहां लोगों को घर की साफ-सफाई की टेंशन होती है, उसके साथ ही दूसरी ओर लोगों को घर में तरह-तरह के डेकोरेटिव सामान लाने की भी टेंशन रहती है. अपने ध्यान दिया होगा कि दिवाली की सफाई में घर से तमाम तरह के पुराने कपड़े निकालते हैं. ऐसे में या तो उन्हें फेंक दिया जाता है या तो किसी गरीब को दे दिया जाता है लेकिन अगर आज हम आपसे कहें कि आप घर में पड़े पुराने कपड़ों से कुछ नया सामान बनाकर अपनी पैसों की बचत कर सकते हैं तो आप क्या कहेंगे?

जी हां, आज हम आपको पुराने कपड़ों से कुछ नया सामान बनाने के ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनसे आपके पैसों की भी बचत होगी और आप चाहे तो उन सामानों को बेचकर तगड़ी कमाई भी कर सकते हैं. यह सामान लोगों को पसंद भी आएंगे. आजकल लोगों को कपड़े पहनने का काफी शौक होता है. इनमें लोग अपने पास कपड़ों का भंडार रखते हैं लेकिन दो से तीन बार पहनने के बाद लोग उन्हें पहनना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में आज हम आपके पुराने कपड़ों को नया रूप देने के कुछ दमदार और असरदार तरीके बताने जा रहे हैं. ऐसे में आप पुराने कपड़ों को इन बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल करके दोबारा Reuse करके दमदार बचत कर सकते हैं.

old clothes reuse tips 1

पुरानी जींस से बनाएं शॉर्ट्स
कई बार जींस को पहनते-पहनते नीचे का हिस्सा कट-फट जाता है. ऐसे में लोग उसे दोबारा पहनना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपके घर में भी पुरानी जींस पड़ी हुई है तो आप उन्हें घुटनों के ऊपर से कट करके प्यारी सी शॉर्ट्स का रूप दे सकते हैं. ऐसे में आप अपनी पुरानी जींस को फेंकने से भी बच जाएंगे और आपके लिए एक नई शॉर्ट्स बनकर तैयार हो जाएगी. पुरानी जींस को काटकर शॉर्ट्स बनाने का यह तरीका आजकल लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

old clothes reuse tips 2

दिल्ली में यहां मिलते हैं सबसे सस्ते ब्रांडेड कपड़े, ऑनलाइन भी नहीं ढूंढ पाओगे

डिजायनर मेजपोश
कई बार घर में मम्मी-दादी-चाची की तमाम साड़ियां पड़ी होती हैं. छोटी सी खरोंच लग जाने की वजह से वह साड़ी को दोबारा नहीं पहन पाती है. ऐसे में उसे साड़ी से घर की मेजपोश को बनाया जा सकता है. यह मेजपोश देखने में काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक भी देते हैं और आपका मेजपोश खरीदने का खर्चा भी बच जाता है.

old clothes reuse tips 3

कुशन कवर
दिवाली आते ही लोगों के मन में सबसे ज्यादा तो कुशन कवर खरीदने की टेंशन होती है क्योंकि हर बार वही कुशन कवर नहीं लगाया जा सकते. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर घर में कोई पुराना सूट या फिर साड़ी पड़ी हुई है तो उनसे आप कलरफुल कुशन कवर बना सकते हैं. हो सके तो एक साड़ियां सूट से चार कुशन कवर बनाएं. इससे आपके घर के सोफे को बड़ा ही प्यारा और अट्रैक्टिव लुक मिलेगा.

old clothes reuse tips 4

Business Idea: घर बैठे शुरू करें टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी ताबड़तोड़ कमाई

पायदान
अक्सर आपने देखा होगा कि सूट पहनने के बाद तो फट जाते हैं लेकिन दुपट्टा नया का नया बना रहता है. ऐसे में आपको दुपट्टे से पायदान बनाना चाहिए. जी हां, तीन-चार कलरफुल दुपट्टा को लेकर के उन्हें अच्छे से एक-एक कतार में काट लें और फिर सुई धागा की मदद से पायदान बना डालें. आजकल दुपट्टे से पायदान बनाने का ट्रेन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

old clothes reuse tips 5

फ्रिज कवर
अगर घर में कोई अच्छी सी बेडशीट पड़ी हुई है लेकिन उसका कलर हल्का फेड हो गया तो आपको उसे फेंकने के बजाय उसे फ्रिज का कवर बना लेना चाहिए. इससे आपके फ्रिज के लिए कवर भी हो जाएगा और आपको वह चादर फेंकने नहीं पड़ेगी.

old clothes reuse tips 6

बेकार नहीं होती हैं पुरानी साड़ी, बनाएं ये 8 शानदार चीजें

कलरफुल पर्दे
कई बार लोग घर में पड़ी हुई पुरानी साड़ियों को फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. इनसे आप घर की खिड़कियों के लिए सुंदर-सुंदर कलरफुल पर्दे बनाकर अपने पैसों की बचत कर सकते हैं. कई बार घर में शर्ट पैंट, सूट, साड़ी आदि तमाम पड़े होते हैं लेकिन उनकी पोटली बनाकर कहीं फेंकने के बजाय आप इसे घर के यूज के लिए बैग्स को तैयार कर सकते हैं. यह बैग्स एक तो मजबूत होते हैं, दूसरा अगर आपकी कहीं भी मार्केट में जाते हैं तो सब्जी वगैरह लाने के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं.

old clothes reuse tips 7

किचन की सफाई का सामान
कई बार घर के कॉटन के कपड़े पुराने हो जाते हैं, ऐसे में आपको उन्हें फेंकना नहीं चाहिए और अपनी किचन की सफाई के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. कॉटन फैब्रिक के कपड़ों से किचन में पड़े हुए चिकने दाग भी आसानी से साफ हो जाते हैं.

घर के पुराने कपड़ों से ये नए सामान बनाकर आप न केवल पैसों की बचत कर सकते हैं बल्कि घर की खूबूसरती में भी चार चांद लगा सकते हैं. Readmeloud की यह खबर अगर पसंद आई हो तो इसे शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top