Lifestyle News: तौलिया ऐसी चीज है, जो कि हर घर में इस्तेमाल की जाती है. कई बार आपने देखा होगा कि घर के सभी लोग एक ही तौलिया यूज करते हैं, वह उसे शेयर करते हैं. वहीं कुछ घरों में तो अलग-अलग तौलिया यूज करने की आदत होती है लेकिन अगर नहीं मिलती है तो वह एक ही तौलिया को इस्तेमाल करने से चूकते भी नहीं हैं लेकिन ऐसा भूल कर भी नहीं करना चाहिए. यह गलत आदत स्किन से जुड़ी कई तरह की खतरनाक समस्याओं को जन्म दे सकती है.
दरअसल आपका तौलिया मॉइश्चर सोखता है. इसके अलावा स्किन पर डेड सेल्स, पसीना, बैक्टीरिया भी जमा हो सकते हैं. अगर घर के सभी लोग एक ही तौलिया इस्तेमाल करते हैं तो उनमें कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं, चलिए बताते हैं-
गुड़हल के पानी से धुलें चेहरा, बढ़ेगा ग्लो, दूर होंगे मुंहासे
अगर घर के सभी लोग एक ही तौलिया इस्तेमाल करते हैं तो कई बार लोगों को मुंह, हाथ और शरीर में फंगल इंफेक्शन हो जाता है, जो की एक इंसान से दूसरे इंसान में भी आसानी से फैल सकता है.
अगर आप दूसरों का तौलिया यूज करते हैं तो कई बार उनकी बॉडी के बैक्टीरिया या केमिकल्स आपकी बॉडी पर आ जाते हैं और इससे आपको रैशेज, खुजली और एलर्जी भी हो सकती है.
दूसरों का इस्तेमाल किया गया तौलिया चेहरे पर इस्तेमाल करने से कई बार पिंपल से मुंहासे की समस्या बढ़ जाती है. ब्लैकहेड भी बढ़ सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि जरूर दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करते हैं उनमें कंजेक्टिवाइटिस यानी की आंख का आना समस्या जल्दी-जल्दी देखी जाती है. दरअसल, दूसरे का तौलिया इस्तेमाल करने से आंखों का इन्फेक्शन भी तेजी से फैलता है.
कभी भी दूसरे का तौलिया इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर किसी की बॉडी पर खुले हुए जख्म होते हैं तो उसका तौलिया इस्तेमाल करने से इंफेक्शन फैल सकता है.
मान लीजिए अगर किसी तौलिया को कई लोग इस्तेमाल करें और उसे सही से ना सुखाया जाए तो उसमें बदबू आनी शुरू हो जाती है और बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं.
इतने फायदेमंद हैं तरबूज के छिलके, खूबसूरत होगा चेहरा, साफ होंगी टाइल्स
कभी भी घर के बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक ही तौलिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना दोनों में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. कोशिश करें परिवार के सभी सदस्यों के पास अपना पर्सनल तौलिया हो. साथ ही साथ सप्ताह में दो बार धुलना भी चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.