actor akarsh alagh main

लखनऊ का छोरा बॉलीवुड में छा गया, जानिए कौन है ये नया एक्टर आकर्ष अलघ!

Lucknow Rising Star Actor Akarsh Alagh: उत्तर प्रदेश की नवाबी नगरी लखनऊ हमेशा से अपनी तहज़ीब, अदब और कला के लिए मशहूर रही है. इसी शहर से निकले एक ऐसे चेहरे ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है, जिसने छोटे शहर से बड़े सपनों की उड़ान भरी. नाम है- आकर्ष अलघ (Akarsh Alagh).

उत्तर प्रदेश की राजधानी महानगर के आकर्ष अलघ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म ‘लव करूं या शादी’ में उनकी एक्टिंग को जमकर सराहा गया. वह इसमें लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. लखनऊ के उभरते एक्टर आकर्ष ने रितिक रोशन से लेकर दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर में भी रोल निभाया.

actor akarsh alagh 1

बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले आकर्ष अलघ ने साल 2011 में मॉडलिंग की शुरुआत की थी. उस दौरान उन्होंने एक्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं था. साल 2011 में उन्हें कई लोगों ने एडवाइज दी कि उनकी पर्सनैलिटी काफी शानदार है तो उन्हें मॉडलिंग ट्राई करनी चाहिए. इसके बाद आकर्ष अलघ को शौक चढ़ा और उन्होंने एक ऑडिशन दे डाला. ऑडिशन इतना शानदार निकला कि उसके बाद उन्हें एक के बाद एक ऑफर मिलते गए.

actor akarsh alagh 2

इतना ही नहीं जब उन्होंने इमर्जिंग स्टार में ऑडिशन दिया तो वह टॉप 3 तक पहुंचे हालांकि विनर नहीं बन पाए. उनका कहना है कि उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में उन्होंने इस खिताब को आखिरकार अपने नाम कर ही लिया. स्कॉलरशिप के तौर पर उन्हें अनुपम खेर अकादमी और फिर डांस गुरू टेरेंस लुईस के अकादमी में काफी कुछ सीखने का मौका मिला. यहीं से उन्होंने सीखने का दौर शुरू किया.

actor akarsh alagh 3

आकर्ष को थिएटर कभी का भी शौक है. उन्होंने करीब 3 साल दिन रात मेहनत करके थिएटर में एक्टिंग की ABCD सीखी. इस दौरान वह ललित सिंह पोखरिया, पीयूष जी और इच्छा शंकर जी के साथ भी बहुत कुछ सीखे. आकर्ष का कहना है कि थिएटर में काम करने वाले एक्टर को अंदर से हिम्मत मिलती है और उसे पर आत्मविश्वास जागता है. कुमकुम भाग्य जैसे शो में आकर्ष कैमियो के तौर पर नजर आ चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, वारदात जैसे तमाम शोज में लीड एक्टर के तौर पर भी काम किया है.

actor akarsh alagh 4

मुंबई की भीड़ और ग्लैमर भरी जिंदगी में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था लेकिन आकर्ष ने हार नहीं मानी. छोटे-छोटे रोल और रिजेक्शन का सामना करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे अपने लिए रास्ता बनाया. 2018 में ‘जबरिया जोड़ी’ में उन्होंने शरद कपूर के बेटे की भूमिका निभाई और फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

actor akarsh alagh 5

10 सितंबर को धरती से टकराने आ रहा था विशाल पत्थर? NASA ने बताया पूरा सच

‘फाइटर’ (2024) जैसे प्रोजेक्ट्स में काम करने के बाद आकर्ष अब और बड़े किरदारों की तलाश में हैं. उनका मानना है कि लखनऊ ने उन्हें जड़ें दी हैं और मुंबई ने पंख. आज वह न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि उन युवाओं के लिए प्रेरणा हैं जो छोटे शहर से बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं.

actor akarsh alagh 6

आकर्ष अलघ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.

Scroll to Top