मां भद्रकाली: हमारा भारत देश तरह-तरह की धार्मिक मान्यताओं और आस्थाओं का देश है. यहां के लोगों में देवी-देवताओं को लेकर गहरी आस्थाएं हैं. सैकड़ों तरह के धर्मों से जुड़ी इस देश की धरती पर लाखों ऐसे मंदिर हैं, जो आपको अपने चमत्कारों से हैरान कर देंगे.
ये मंदिर अपने आप में बेहद अनोखे हैं. इनके चमत्कार देखकर देश-विदेश के वैज्ञानिकों तक का सिर चकरा कर रह जाता है. सनातन धर्म को लेकर पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले भारत का खूब बोलबाला है. अनोखी परंपराओं और मान्यताओं के चलते विदेशी लोग भी यहां के मंदिरों और देवी-देवताओं के दर्शन करने आते हैं.
सनातन धर्म के इतिहास से जुड़े आए दिन कई ऐसे सबूत मिलते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की हिंदू धर्म में आस्था और गहरी हो जाती है. यहां के मंदिर इतने चमत्कारी हैं कि कहीं किसी मंदिर में देवी की मूर्ति से माहवारी का खून निकलता है तो कहीं पर कोई दीप सालों से जलता चला आ रहा है. भारत में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी, जहां पर हिंदुत्व और सनातन धर्म से जुड़े कोई संकेत न मिले हों. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप खुद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे.
अभिषेक के समय बंद हो जाती हैं देवी मां की आंखें
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मंदिर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो तेलंगाना के एक मंदिर का है. यहां पर मां भद्रकाली के धाम में उनका अभिषेक जल या दूध से नहीं बल्कि हल्दी से किया जाता है. वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मां भद्रकाली के मंदिर में मंत्रोच्चार हो रहा है. जैसे ही एक पुजारी मां भद्रकाली के अभिषेक के लिए उन पर हल्दी डालना शुरू करता है, वैसे ही देवी मां की आंखें अपने आप ही बंद हो जाती हैं.
देवी मां का यह वीडियो देखते ही हर कोई हैरान हो रहा है. मां के इस चमत्कारी वीडियो को देखकर कई लोग दर्शन के इच्छुक हो रहे हैं. देवी मां के हल्दी अभिषेक के समय उनकी आंखों के बंद होने को हर कोई खुद से देख रहा है. इस चमत्कार के चलते यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की हकीकत क्या है, यह तो नहीं पता है लेकिन बता दें कि भारत में कई मंदिर हैं, जहां पर हो रहे अनोखे चमत्कारों को देखकर लोग दांतों तले अपनी उंगली दबा लेते हैं. Readmeloud इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Comments are closed.