mahanavmi 2025

Mahanavami 2025: कन्या पूजन क्यों है अनिवार्य? जानिए सही विधि और महत्व

Mahanavami 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है और इसका समापन नवमी तिथि को कन्या पूजन के साथ होता है. धार्मिक मान्यता है कि कन्या पूजन करने से साधक को नवरात्रि का पूर्ण फल प्राप्त होता है और मां दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है. इस दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उन्हें दक्षिणा दी जाती है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

इस वर्ष शारदीय नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि 30 सितंबर को शाम 06 बजकर 06 मिनट से प्रारंभ होगी और 01 अक्टूबर को रात 07 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस बार महानवमी का पर्व 01 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा.

तारीख: 1 अक्टूबर 2025, बुधवार
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 06:10 बजे से 08:00 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:45 बजे से 12:35 बजे तक
इस दिन भक्त नौ दिन के व्रत का समापन करते हैं और कन्या पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

महानवमी का महत्व
महानवमी को देवी दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध कर धर्म की रक्षा की थी.
इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा से सिद्धियां और दिव्य ज्ञान की प्राप्ति होती है.
नवरात्रि व्रत का समापन इसी दिन होता है और भक्त कन्या पूजन व हवन करते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि महानवमी पर पूजा करने से पापों का नाश होता है और जीवन में सुख-समृद्धि व शक्ति आती है.

महानवमी पूजा विधि
सुबह स्नान कर व्रत का संकल्प लें और घर व पूजा स्थान को शुद्ध करें. चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर मां सिद्धिदात्री की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. कलश स्थापना करें और दीप प्रज्वलित करें. मां को चंदन, पुष्प, फल, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें.

सिद्धिदात्री मंत्र का जाप करें:
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं सिद्धिदात्र्यै नमः.
हवन करें और कन्या पूजन करें.
पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दें.

महानवमी पर कन्या पूजन
महानवमी का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान कन्या पूजन (Kanya Pujan) है. भक्त 2 से 10 वर्ष की कन्याओं और एक कुमार (लड़के) को आमंत्रित कर भोजन कराते हैं. कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उन्हें खीर, पूड़ी, चने और हलवा खिलाया जाता है. अंत में उन्हें दक्षिणा, कपड़े या उपहार देकर विदा किया जाता है. कन्या पूजन से देवी मां शीघ्र प्रसन्न होती हैं और घर में धन, सुख और समृद्धि का वास होता है.

महानवमी व्रत कथा
पौराणिक कथाओं के अनुसार, महिषासुर नामक राक्षस ने त्रिलोक में आतंक मचा रखा था. देवताओं की प्रार्थना पर मां दुर्गा ने जन्म लिया और नौ दिन तक युद्ध कर नवमी तिथि को महिषासुर का वध किया. तभी से महानवमी को असुरों पर देवी की विजय का प्रतीक माना जाता है.

महानवमी के धार्मिक लाभ
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
जीवन में शांति और समृद्धि आती है.
पितरों की कृपा प्राप्त होती है.
धन और वैभव में वृद्धि होती है.
नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

इस तरह महानवमी 2025 का पर्व न केवल शक्ति और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह धर्म की विजय और अधर्म के अंत का संदेश भी देता है.

महानवमी 2025: राशियों पर प्रभाव

महानवमी 2025 के दिन ग्रह-नक्षत्रों की विशेष स्थिति के कारण सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि इस शुभ दिन का आपकी राशि पर क्या असर रहेगा-

मेष राशि
मां दुर्गा की कृपा से आपके करियर में नए अवसर मिलेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

वृषभ राशि
व्यापार में लाभ होगा और नए अनुबंध मिल सकते हैं. हालांकि स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.

मिथुन राशि
विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन शुभ रहेगा. परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के संकेत हैं.

कर्क राशि
घर में धार्मिक कार्य होंगे. रिश्तेदारों से मुलाकात और परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.

सिंह राशि
नई जिम्मेदारियां और पदोन्नति के योग हैं. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. भूमि और वाहन संबंधी कार्यों में लाभ संभव है.

कन्या राशि
आपके लिए यह समय आत्मिक शांति लाने वाला होगा. यात्रा से लाभ मिलेगा. किसी बड़े काम की शुरुआत के लिए दिन उपयुक्त है.

तुला राशि
आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. दांपत्य जीवन में सामंजस्य रहेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी.

वृश्चिक राशि
करियर में सफलता मिलेगी. व्यापारियों के लिए यह समय सौदेबाजी में लाभकारी रहेगा. शत्रु पर विजय प्राप्त होगी.

धनु राशि
विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

मकर राशि
रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. व्यापारिक निर्णय लाभकारी रहेंगे. संतान की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा.

कुंभ राशि
मित्रों और सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. भाग्य प्रबल रहेगा और आय के नए स्रोत खुलेंगे.

मीन राशि
स्वास्थ्य में सुधार होगा. कोई बड़ा कार्य या निवेश करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं. देवी मां की कृपा से धन और सम्मान मिलेगा.

Shardiya Navratri 2025 Day 8: मां महागौरी को प्रसन्न करने के आसान उपाय, जरूर करें कन्या पूजन

महानवमी पर विशेष उपाय
कन्याओं को भोजन कराएं और लाल वस्त्र अर्पित करें.
घर के मंदिर में नव कुंडीय हवन करें.

मां दुर्गा को गुलाल और लाल फूल अर्पित करें.

गरीब और जरूरतमंदों को भोजन व वस्त्र दान करें.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top