tilon ka matlab

बहुत कुछ कहता है शरीर के इन अंगों का तिल, चमक जाता है भाग्य

Moles Meaning: आपने देखा होगा कि आपके शरीर पर कहीं-कहीं पर काले या लाल रंग के बिंदु होते हैं. इन बिंदुओं को हिंदू धर्म शास्त्र में तिल कहा जाता है. कहते हैं शरीर में अलग-अलग अंगों पर पाए जाने वाले तिल अलग-अलग संकेत देते हैं. इन सभी को लेकर के अलग-अलग मान्यताएं प्रचलित हैं. कुछ अंगों पर तिल बेहद शुभ होते हैं तो कुछ पर अशुभ. कहते हैं कि तिल में इंसान का भाग्य छिपा होता है. सामुद्रिक शास्त्र में हर तिल की कुछ ना कुछ सच्चाई बताई गई है.

ज्यादातर तिल काले होते हैं लेकिन कुछ लोगों के शरीर पर यह लाल रंग के भी पाए जाते हैं. कौन सा तिल आपकी जिंदगी में क्या संकेत देता है, इसके बारे में आज आपको जानकारी देंगे.

चेहरे के तिलों का मतलब
चेहरे पर पाए जाने वाले तिलों का मतलब अलग-अलग होता है. इन तिलों का संबंध भाग्य से माना जाता है.

Vastu Tips: जिंदगी को खुशियों से भर देंगे फिटकरी के ये 9 उपाय!

अगर आपके गाल पर तिल है तो यह आपकी आकर्षण क्षमता को मजबूत करने का काम करता है.

इतना ही नहीं, चेहरे पर पाए जाने वाले तिल धन लाभ का भी संकेत माने जाते हैं.

अगर आपकी नाक के बीचों-बीच तिल है तो आप बहुत ज्यादा अनुशासित होते हैं हालांकि ऐसे लोगों की जिंदगी में संघर्ष भी काफी होता है.

नाक के नीचे के तिल होना यह बताता है कि उसे शख्स के चाहने वाले बहुत सारे हैं हालांकि जिसकी नाक के नीचे तिल होता है, वह दूसरे लोगों से लगाव कम रखते हैं.

अगर किसी के माथे पर तिल है तो उन्हें शुरुआती जिंदगी में काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है और बाद में उन पर माता लक्ष्मी की जमकर कृपा बरसती है.

अगर किसी इंसान के होठों पर तिल है तो समझ जाइए कि वह बहुत ही प्रेमी स्वभाव का है और ऐसे लोगों को आए दिन किसी न किसी से प्यार हो ही जाता है.

अगर किसी के हाथों के बीचों-बीच तिल होता है और वह पर्वत पर ना हो तो इस शुभ माना जाता है लेकिन अगर कोई तिल पर्वत पर या फिर उंगलियों पर हो तो यह इंसान के दुर्भाग्य की वजह भी बन सकता है.

कहते हैं कि जिन लोगों के पैरों के तलवे में तिल होता है, वह हमेशा अपने घर से दूर रहता है और सफलता भी हासिल करता है.

किसी इंसान के सीने पर तिल होने का यह भी मतलब होता है कि उसे पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि पेट पर तिल होना इंसान को धनवान तो बनाता है लेकिन उसकी सेहत खराब रहती है.

कहते हैं तिल पर बाल होना शुभ नहीं माना जाता है. तिल आपका जितना अधिक बड़ा होगा, वह शुभ होने के साथ-साथ शगुन को भी बढ़ाता है.

गहरे रंग का तिल इस बात का सूचक होता है कि आपकी जिंदगी में कई कठिनाई आएंगे. वहीं हल्के रंग का दिल सकारात्मक माना जाता है.

लाल रंग के तिल संपन्नता दुर्भाग्य दोनों तरह के प्रतीक माने जाते हैं. चेहरे पर हो तो पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में दुर्भाग्य का कारण बनते हैं.

शरीर पर कितने तिल शुभ होते हैं?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, इंसान के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अशुभ होता है. अगर 12 से कम तिल हैं तो यह शुभता का प्रतीक हैं. वहीं तिलों की तरह ही सिर्फ पाए जाने वाले मस्सों को भी सामान फलदाई माना जाता है. पुरुषों के शरीर पर दाहिनी तरफ तिल का होना शुभ और फायदेमंद माना गया है, वहीं महिलाओं के बाएं तरफ तिल शुभ और लाभकारी माने गए हैं. कहते हैं जिस भी महिला के सीने पर तिल होता है, वह सौभाग्यशाली होती है.

स्वप्न शास्त्र: सपने में चाचा को देखना होता है अशुभ! जानें बाकी रिश्तेदारों को देखने का मतलब?

और क्या कहते हैं शरीर के तिल?
अगर माथे के बीचों-बीच तिल होता है तो यह निर्मल प्रेम की निशानी माना जाता है.

वहीं माथे पर दाएं तरफ का तिल विशेष निपुणता का प्रतीक होता है.

अगर किसी इंसान के बाएं तरफ तिल है तो वह फिजूल खर्ची होता है. दोनों भौंहों पर तिल आपकी यात्रा का कारण बनता है.

अगर इंसान की दाईं पुतली पर तिल हो तो उसके विचार अच्छे होते हैं लेकिन बाएं पुतली पर तिल वाले इंसान के विचार गंदे होते हैं.

आंख की पुतली पर जिनके तिल होता है, वह भावुक प्रवृत्ति के होते हैं, वहीं आंख की पलकों पर तिल होता है तो वह संवेदनशील माने जाते हैं.

नाक पर तिल वाले लोग प्रतिभा संपन्न और सुखी होते हैं.

होठों पर टाइल वाले इंसान बड़े ही प्रेमी हृदय के होते हैं.

कहते हैं अगर किसी के होंठ के नीचे तिल हो तो उन पर हमेशा ही गरीबी छाई रहती है.

अन्य तिलों का मतलब
अगर आपके मुंह पर तिल है तो इससे इंसान भाग्य का धनी होता है.

दाएं कंधे की तरफ तिल का होना दृढ़ता की निशानी होता है.

अगर किसी इंसान के बाएं कंधे पर तिल है तो समझ जाइए बस तुनकमिजाजी टाइप का है.

जिस भी शख्स की दाईं भुजा पर तिल होता है, वह प्रतिष्ठित और बुद्धिमान माने जाते हैं.

वहीं, बाई भुजा का तिल वाला इंसान झगड़ालू होता है.

हाथों पर तिल वाले इंसान चालाक माने जाते हैं.

गले पर तिल वाले इंसान आलसी और आराम तलब माने जाते हैं.

शनिवार को करें सरसों के तेल के ये 4 आसान उपाय, बरसेगी शनि देव की कृपा

अगर किसी के गाल पर लाल तिल है तो बड़ा ही शुभ और फलदाई है.

कोहनी पर तिल का होना विद्वता का सूचक माना जाता है.

दाहिने गाल पर तिल वाला इंसान धनी होता है.

महिलाओं की अगर नाक पर तिल है तो यह उनके सौभाग्यशाली होने का सूचक है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Exit mobile version