bhagwa i phone

Video Viral: भगवा कलर का iPhone 17 खरीदकर मुस्लिम शख्स ने जताई खुशी, बोला – यही मेरा फेवरेट है

iPhone 17 Series Sale Starts In India: भारत में iPhone 17 सीरीज की पहली सेल का आगाज़ होते ही मुंबई और दिल्ली के एप्पल स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एप्पल स्टोर के बाहर इतनी भीड़ इकट्ठी हो गई कि सिक्योरिटी को हालात संभालने के लिए बैरिकेडिंग करनी पड़ी. वहीं, दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर में भी सुबह से ही लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई भीड़भाड़ और धक्का-मुक्की
सोशल मीडिया पर स्टोर के बाहर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. कहीं लोग नए आईफोन के लिए आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए, तो कहीं मारपीट तक की नौबत आ गई. कई युवा और यहां तक कि गांवों से आए लोग भी नए आईफोन को खरीदने के लिए शहर पहुंचे थे. यह नज़ारा भारत में आईफोन की बढ़ती दीवानगी को दर्शाता है.

‘भगवा iPhone’ ने बटोरी सुर्खियां
दिल्ली साकेत के स्टोर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. यहां एक शख्स iPhone 17 Pro खरीदने आया और बाहर निकलते ही खुशी से झूम उठा. उसने कैमरे के सामने कहा कि मैं सुबह से लाइन में खड़ा था और इस कलर को खरीदकर बेहद खुश हूं. भारत में ‘भगवा iPhone’ काफी पॉपुलर हो रहा है. मैं मुस्लिम हूं, लेकिन मुझे यह कलर बेहद पसंद आया.

इतना कहने के बाद वह शख्स नए फोन के डिब्बे को चूमने लगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और नेटिज़न्स इसे iPhone लव स्टोरी बता रहे हैं.

iPhone 17 के फीचर्स और बदलाव
इस बार iPhone 17 सीरीज कई बड़े बदलावों के साथ आई है. बेस वेरिएंट अब 256GB स्टोरेज से शुरू होता है, जबकि पिछले साल का iPhone 16 केवल 128GB से शुरू हुआ था. कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले में नए उन्नत फीचर्स जोड़े गए हैं (डिटेल्स Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं). iPhone 17 Pro Max में पहली बार 2TB तक का स्टोरेज विकल्प दिया गया है, जो इसे अब तक का सबसे हाई-स्टोरेज iPhone बनाता है.

Trending GK Quiz: भूल तो नहीं गए बचपन में पढ़े GK के ये आसान सवाल, याद करो जवाब

भारत में बढ़ता iPhone क्रेज
हर साल की तरह इस बार भी iPhone लॉन्च ने भारत में टेक्नोलॉजी प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल बना दिया. स्टोर्स के बाहर लगी लंबी कतारें और सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो यह साबित करते हैं कि iPhone सिर्फ एक फोन नहीं, बल्कि स्टेटस और स्टाइल का प्रतीक बन चुका है.

Scroll to Top