bucket celaing tips

पुरानी बाल्टियां और मग 10 मिनट में बनेंगे नए जैसे! अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

How to Clean a Plastic Bucket: बाथरूम को साफ़-सुथरा रखना हर किसी के लिए जरूरी होता है लेकिन अक्सर लोग बाल्टी और मग की सफाई को नज़रअंदाज कर देते हैं. लगातार पानी भरने, साबुन, शैम्पू, डिटर्जेंट और कठोर पानी (Hard Water) की वजह से प्लास्टिक की बाल्टियाँ और मग पीले या धुंधले हो जाते हैं. कई बार बार-बार धोने के बावजूद उन पर जमी गंदगी या दाग़ हटते नहीं हैं. ऐसे में लोग नई बाल्टी और मग खरीदने पर मजबूर हो जाते हैं

लेकिन अगर आप कुछ आसान और सस्ते घरेलू उपाय अपनाएं, तो सिर्फ 5-10 मिनट में आपकी पुरानी बाल्टी और मग नए जैसी चमकने लगेंगे.

बेकिंग सोडा और नींबू

2 चम्मच बेकिंग सोडा
1 नींबू का रस
1 चम्मच बर्तन धोने वाला साबुन
1 पुराना टूथब्रश

कैसे इस्तेमाल करें
सबसे पहले बाल्टी को पानी से धो लें. एक कटोरे में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और साबुन मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को टूथब्रश से बाल्टी और मग की सतह पर रगड़ें. ज़्यादा गंदगी होने पर इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें. फिर साफ़ पानी से धो लें. इससे न सिर्फ दाग़ हटेंगे बल्कि नींबू की खुशबू ताजगी भी देगी.

सफेद सिरका (White Vinegar)

सफेद सिरका एक नेचुरल क्लीनर है, जो दाग़ और पीलापन हटाने में बेहद कारगर है.

कैसे इस्तेमाल करें:
2 कप सफेद सिरका को पानी में मिलाएं. एक स्पंज या कपड़े को इसमें भिगोकर बाल्टी और मग पर रगड़ें. चाहें तो इस मिश्रण को 15 मिनट तक बाल्टी में भरकर भी छोड़ सकते हैं. बाद में पानी से अच्छी तरह धो लें.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड
यह एक बेहतरीन घरेलू क्लीनिंग एजेंट है, जो जिद्दी दाग़, पीलापन और बैक्टीरिया दोनों को हटाता है.

कैसे करें इस्तेमाल?
एक गिलास पानी में 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाएं. ब्रश या स्पंज से बाल्टी और मग को रगड़ें. साफ़ पानी से धोकर धूप में सुखा लें. इससे बाल्टी न केवल चमकेगी बल्कि जर्म-फ्री भी हो जाएगी.

चाय में चीनी की जगह अपनाएं ये 5 नेचुरल स्वीटनर, रहेंगे हेल्दी और बीमारियां होंगी दूर

बोरैक्स पाउडर और गर्म पानी
अगर दाग़ बहुत पुराने हैं, तो बोरैक्स पाउडर भी उपयोगी है. एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2 चम्मच बोरैक्स डालें. इसमें बाल्टी/मग को 30 मिनट तक भिगोकर रखें. बाद में ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.

ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल (Last Option)
अगर दाग़ बहुत जिद्दी हों तो थोड़ी मात्रा में ब्लीच डालकर भी सफाई की जा सकती है. लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा बार न करें, वरना प्लास्टिक की क्वालिटी खराब हो सकती है.

गंदगी दोबारा न जमे इसके लिए टिप्स
हमेशा बाल्टी और मग को इस्तेमाल के बाद खाली करके सुखाएं.
महीने में कम से कम 1 बार सिरके या नींबू से सफाई करें.
धूप में रखने से उनमें बदबू और बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे.
गुनगुने पानी से धोने पर प्लास्टिक की चमक लंबे समय तक बनी रहती है.

इन आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप बिना पैसा खर्च किए पुरानी बाल्टियों और मग को नए जैसा बना सकते हैं और बार-बार नई चीज़ खरीदने की झंझट से भी बच सकते हैं.

Scroll to Top