Weather Rajasthan 7 1 1

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम! अगले 5 दिन बरसेंगे बादल, कई जिलों में अलर्ट

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में बरसात की संभावना जताते हुए विशेष चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही आज के लिए बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी लागू है.

रात का तापमान घटकर ठंडक दे रहा
राज्य में मानसून की रवानगी के बाद दिन के तापमान में सामान्य से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि कई स्थानों पर रात का तापमान घटकर ठंडक दे रहा है. मौसम केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार 12 शहरों में रात का पारा लगभग एक डिग्री तक नीचे गया है. केंद्रीय रिपोर्ट में शनिवार को पश्चिमी-जिला तापमानों में तीव्रता देखी गई; बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर सहित कई स्थानों पर लगभग 39 डिग्री के आसपास अधिकतम तापमान दर्ज किए गए.

बारिश होने की प्रबल सम्भावना
मौसम केन्द्र का अनुमान है कि आने वाले 3-5 दिनों में बंगाल की खाड़ी/निम्न दबाव क्षेत्र में एक कमजोर प्रणाली सक्रिय हो सकती है. इसी प्रभाव से उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल सम्भावना बनी हुई है.

तेज बारिश ने लोगों को राहत दी
हाड़ौती अंचल में हालिया मौसम-परिवर्तन साफ दिखा. कोटा शहर में दिनभर तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों को राहत दी. कोटा में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1°C और न्यूनतम 25.8°C दर्ज हुआ. जिले के चेचट कस्बे में तेज हवा के साथ बरसात देखी गई.

इन जिलों के लोग रहें सचेत
मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के अनुसार 28 और 29 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सलूंबर और उदयपुर में मेघगर्जन व वज्रपात का येलो अलर्ट है. 30 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में अलर्ट जारी रहेगा. वहीं 1 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सलूंबर, सिरोही व उदयपुर जिलों में भी मेघगर्जन व वज्रपात के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नीचे प्रमुख स्थानों पर शनिवार को दर्ज अधिकतम तापमान (स्टेशन के अनुसार):

बीकानेर – 39.4°C

बाड़मेर – 39.4°C

जैसलमेर – 39.3°C

चूरू – 38.6°C

श्रीगंगानगर – 38.4°C

लूणकरणसर – 38.2°C

Shardiya Navratri 2025 Day 7: मां कालरात्रि की पूजा से दूर होंगे भय, रोग और शत्रु बाधाएं, जानें सही विधि

जोधपुर – 38.1°C

फलोदी – 37.6°C

अलवर – 37.0°C

नागौर – 36.8°C

पिलानी – 36.5°C

सीकर – 36.5°C

राजस्थान में इस समय मौसम करवट ले रहा है – पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादलों और बरसात की गतिविधियाँ जारी रहने का अनुमान है, जबकि पश्चिमी जिलों में कुछ दिन शुष्क और गर्म मौसम बना रहने की संभावना है

Scroll to Top