Rajasthan Weather Update: राजस्थान में साल के अंतिम दिन सर्दी ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण धूप बेहद कमजोर रही और दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
अलवर शहर में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई. इसका सीधा असर सड़क यातायात पर पड़ा और कम दृश्यता के कारण सुबह के वक्त ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में कम नजर आया. एनसीआर क्षेत्र से सटे अलवर के साथ-साथ सीकर जिले में भी घनी धुंध छाई रही, जिससे आमजन को ठंड के साथ परेशानी का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश को ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है. विभाग की डेली डेटा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा. तापमान की स्थिति पर नजर डालें तो राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रदेश में आर्द्रता का औसत स्तर 40 से 70 प्रतिशत के बीच रहा.
आने वाले दिनों में कोहरा और बारिश का असर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम यानी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इस सिस्टम के प्रभाव से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग के साथ-साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना जताई गई है.
2026 Eclipse Schedule India: 2026 में 4 बड़े ग्रहण! कौन-सा ग्रहण भारत में शुभ-अशुभ माना जाएगा?
सर्द हवाएं भी चल सकती हैं
मौसम विभाग का कहना है कि 1 जनवरी की शाम से प्रदेश में एक बार फिर घना कोहरा छाने की आशंका है. इसके बाद अगले कुछ दिनों तक कोहरा बने रहने के साथ-साथ सर्द हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा. कड़ाके की सर्दी के बीच प्रदेश में दो दिन तक बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.
1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी
उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.

