Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में आज 15 जनवरी को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों की कड़ाके की सर्दी के मुकाबले तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे लोगों को राहत मिली है. हालांकि, सुबह के समय ठंड का असर अभी भी बना हुआ है. कई जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिला, वहीं रात और तड़के सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस की गई.
15 जनवरी को राजस्थान में कैसा है आज का मौसम
आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर सहित ज्यादातर शहरों में दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. अलवर, भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने से दृश्यता कुछ समय के लिए कम रही. उत्तरी राजस्थान के शेखावाटी अंचल, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सुबह-शाम सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया गया.
गौरव देवासी की फिल्म ‘एकलो रबारी’ का भव्य शुभारंभ, दिग्गजों की मौजूदगी
इन जिलों में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आज 15 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर और कोहरे को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. खासतौर पर गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है. हालांकि, फिलहाल किसी बड़े रेड या ऑरेंज अलर्ट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन वाहन चालकों को कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
शेखावाटी और उत्तरी राजस्थान में सर्दी का ज्यादा असर
तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिन इलाकों में बीते दिनों तापमान जमाव बिंदु के आसपास या उससे नीचे था, वहां अब यह बढ़कर 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे दिन में ठंड का असर कम हो रहा है.
किन संभागों में बादल और बारिश की संभावना
आगामी दिनों की बात करें तो मौसम विभाग ने बताया है कि 18 जनवरी तक राजस्थान में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहेगा. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि, 19 जनवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से भरतपुर और जयपुर संभाग के साथ-साथ बीकानेर संभाग में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 से 3 दिन तक रहने की संभावना जताई गई है.
फिलहाल राजस्थान में ठंड से आंशिक राहत जरूर मिली है, लेकिन सुबह-शाम सर्दी और कोहरे का असर अभी बना रहेगा, जबकि आने वाले दिनों में मौसम फिर करवट ले सकता है.

