Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी अब पूरी तरह दस्तक दे चुकी है और हर दिन तापमान नीचे की ओर खिसकता जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग, जयपुर केंद्र द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में एक भी जगह बारिश दर्ज नहीं हुई. मौसम विभाग ने साफ संकेत दिए हैं कि आने वाला पूरा हफ्ता भी सूखा रहने वाला है. कहीं भी वर्षा की संभावना नहीं है, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्के बादल बीच-बीच में नजर आ सकते हैं.
राजस्थान के तापमान का हाल- कहां कितना पारा गिरा?
पिछले 24 घंटों के तापमान आंकड़ों पर नजर डालें तो बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां दिन का पारा करीब 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. इसके उलट सीकर जिले का फतेहपुर राज्य का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया. राजधानी जयपुर में भी तापमान तेजी से नीचे खिसक रहा है. मंगलवार को दिन का तापमान 27 डिग्री और रात का तापमान करीब 13 डिग्री दर्ज किया गया.
आज 24 नवंबर का मौसम, पूरे प्रदेश में शुष्क
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. दिन में हल्की धूप रहने की उम्मीद है, जबकि सुबह और देर शाम चलने वाली ठंडी हवाएं सर्दी का अहसास और बढ़ा देंगी. जयपुर में आज अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री और न्यूनतम लगभग 12 डिग्री तक रहने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान में दिन में गर्मी, रात में ठंडी हवा
बाड़मेर, जालोर और जैसलमेर जैसे जिलों में दिन के समय अभी भी हल्की गर्मी महसूस हो रही है. यहां अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच रहेगा. हालांकि रात होते ही तापमान तेजी से गिरकर 15-16 डिग्री तक पहुंच सकता है. जोधपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री और रात का तापमान लगभग 12-13 डिग्री रहने का अनुमान है.
उत्तरी राजस्थान- सबसे ज्यादा ठंड यहीं
उत्तरी हिस्सों में ठंड लगातार बढ़ रही है. बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और फतेहपुर जैसे स्थानों पर दिन के समय 27-28 डिग्री तापमान रहेगा, लेकिन रात में ठंड काफी तेज महसूस होगी. यहां रात का पारा 9-10 डिग्री या उससे नीचे तक पहुंच सकता है. फतेहपुर और लूणकरनसर जैसे स्थान इस क्षेत्र के सबसे ठंडे पॉकेट बने हुए हैं, जहां रात का तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
2030 तक लाखों नौकरियां खतरे में! जानिए क्या है Agentic AI और कैसे बदल देगा आपकी दुनिया
पूर्वी राजस्थान में रातें ठंडी, दिन सुहावना
अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में दिन के समय तापमान 26-28 डिग्री तक रहेगा. वहीं रात का तापमान 11-14 डिग्री के बीच रहेगा.
अलवर, भरतपुर और दौसा में भी सुबह-शाम ठंड तेज बनी रहेगी. यहां दिन में तापमान करीब 27 डिग्री और रात में 10-12 डिग्री तक गिर सकता है.
अगले 4-5 दिनों का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी इसी तरह का मौसम जारी रहेगा. 28-29 नवंबर तक बादल पूरी तरह छंट जाएंगे और दिन में धूप और तेज महसूस होगी. हालांकि रात की ठंड और बढ़ेगी. राजस्थान में राजस्थान में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है और सुबह-शाम गर्म कपड़ों का इस्तेमाल अब जरूरी हो गया है.

