Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम इन दिनों लगातार करवट ले रहा है और आज भी प्रदेशभर में ठंड का असर साफ महसूस किया गया. चक्रवाती बादलों की मौजूदगी के कारण रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन सर्द हवाओं ने दिनभर ठिठुरन बनाए रखी. सुबह और शाम के समय कई जिलों में कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और यातायात भी धीमा पड़ा. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट संभव है.
अजमेर में आज अधिकतम तापमान 28.3°C और न्यूनतम 11.4°C रहा. भीलवाड़ा में दिन का पारा 27.6°C और रात का 10.8°C दर्ज किया गया. वनस्थली में 27.7°C अधिकतम और 10.6°C न्यूनतम तापमान मिला. अलवर में अधिकतम तापमान 28.0°C और न्यूनतम 11.2°C रहा. जयपुर में पारा 27.3°C / 13.3°C के आसपास रहा और यहां सुबह ठंड व धुंध का असर साफ देखा गया.
शेखावाटी में सर्दी चरम पर
प्रदेश के शेखावाटी इलाके में सर्दी का प्रभाव सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है. पिलानी में तापमान 29.9°C / 10.2°C दर्ज हुआ, जबकि सीकर में अधिकतम 27.5°C और न्यूनतम 8.2°C रहा, जो प्रदेश के सबसे कम तापमान में से एक है. कोटा में 27.0°C / 12.0°C, चित्तौड़गढ़ में 29.3°C / 10.8°C और उदयपुर के डबोक में 28.1°C / 11.4°C पारा दर्ज किया गया. मरुस्थली इलाकों में भी तापमान में गिरावट महसूस हो रही है. बाड़मेर में 31.8°C / 15.2°C, जैसलमेर में 28.4°C / 12.0°C और जोधपुर में 30.7°C / 11.2°C तापमान दर्ज हुआ. फलोदी में 27.6°C / 13.2°C, बीकानेर में 29.6°C / 12.0°C, चूरू में 29.7°C / 9.6°C और श्रीगंगानगर में 26.6°C / 12.0°C पारा रिकॉर्ड हुआ. नागौर में तापमान 30.1°C रहा, जबकि अंटा बारां में 27.8°C अधिकतम और 10.0°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
नाखूनों की ये छोटी-छोटी बातें बता सकती हैं बड़ी बीमारी! अभी जानें पूरी रिपोर्ट
तापमान में और गिरावट की चेतावनी
प्रदेश में हवा में नमी 40 से 95 प्रतिशत के बीच रही, जिसके कारण सुबह और देर शाम ठंड का असर और तेज महसूस हुआ. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 72 घंटों में रात का तापमान और गिरेगा और कई स्थानों पर न्यूनतम पारा 4°C तक पहुंच सकता है.
बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन कोहरा और शुष्क ठंड लोगों को परेशान कर सकती है. विभाग ने सलाह दी है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों को विशेष रूप से ठंड से बचाएं.
वाहन चालकों को धुंध के दौरान फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और सावधानी से ड्राइव करने की हिदायत दी गई है. आने वाले दिनों में प्रदेश में शीतलहर की स्थिति और तेज़ हो सकती है.

