gori nagori viral dance

आंखों में सुरमा लगाकर राजस्थानी शकीरा ने लगाए ठुमके, घाघरा-चोली में बवाल लुक देख लोग हुए पागल

Surma 2 Haryanvi Song: गोरी नागोरी एक ऐसा नाम है, जिसका जिक्र होते ही न केवल हरियाणा बल्कि राजस्थान वालों का भी दिल धड़कने लगता है. बिजली जैसी फुर्ती और नागिन जैसा बलखा के डांस करने वाली गोरी नागोरी को देखते ही लाखों लोगों के दिल धड़क उठते हैं. गोरी नागोरी को राजस्थान से लेकर के हरियाणा की शकीरा कहा जाता है.

अपनी कातिल निगाहों और कमरिया के चलते राजस्थान के नागौर की गोरी नागोरी ने एक से बढ़कर एक रागिनी कार्यक्रम में अपने टैलेंट का लोहा बनवा दिया है. जहां कहीं भी डांस करने में गोरी नागोरी जाती है, वहां पर लोग दीवाने हो जाते हैं और भीड़ बेकाबू हो जाती है. बात चाहे राजस्थान की हो चाहे हरियाणा की हो या फिर उत्तर प्रदेश की हो, जहां कहीं भी गोरी नागोरी का डांस होता है.

अनु चौधरी के ठुमकों पर ताऊ हुए दीवाने, बुढ़ौती में किया कतई जहर डांस, लोग बोले- अरे गजब

लोग सारे काम धाम छोड़कर देखने पहुंच जाते हैं. यहां तक कि उनके डांस को देखने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार रहते हैं. खास बात तो यह है कि नेशनल टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस में भी उन्होंने जमकर शोहरत हासिल कर ली है. अब तो गोरी नागोरी को लोग सपना चौधरी से कंपेयर करने लगे हैं. अभी वह भी अब बड़े-बड़े स्टेज शो करती हैं और म्यूजिक वीडियो में तो उनके टैलेंट देखते ही बनता है.

गोरी नागोरी का एक म्यूजिक वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है. इसे सोनोटेक म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. गाने के बोल हैं सुरमा 2. गाने को रिलीज करते ही ज्यादा समय नहीं गुजरा कि इसे लाखों से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोनोटेक के म्यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी और सनी चौधरी नजर आ रहे हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री देख करके लोग पागल होते हैं. जब भी कभी गोरी नागोरी काले रंग का घाघरा चोली पहनकर डांस करती हैं. वह किसी कयामत से काम नहीं लगती हैं.

मुर्गी ने फुटबॉल खेलकर दिखाया गजब का टैलेंट, देखने वालों के खुले रह गए मुंह

सुरमा 2 के गाने को हरजीत दीवाना ने गाया है. गाने के बोल लिखे हैं शिव कुमार ने और इसका म्यूजिक कंपोज किया है. गर म्यूजिक में वीडियो में गोरी नागोरी बेहद ही खूबसूरत लग रही है. वहीं, छरहरी काया पर लोगों की नज़रें टिकी जा रही है. काले रंग के घाघरा चोली में गोरी नागोरी को देखकर किसी का भी दिल फिसल जाएगा. फिलहाल उनका यह वीडियो लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top