रातों-रात शीशे सी साफ और चमकदार हो जाएगी स्किन, ऐसे लगाएं एलोवेरा

Aloe Vera for Skin: बालों के साथ-साथ स्किन के लिए एलोवेरा (Aloe Vera Skin Benefits) कितना ज्यादा फायदेमंद होता है, इस बारे में तो सभी जानते हैं. इसके चलते लोग अपने स्किन ही नहीं, बालों पर भी धड़ल्ले से एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक की कुछ लोग तो एलोवेरा के जूस को भी पीते हैं लेकिन कई बार लोगों की यह भी शिकायत होती है कि एलोवेरा (Aloe Vera Skin Care Tips) के इस्तेमाल के बावजूद उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा है. ना तो उनकी स्किन पर निखार आ रहा है और ना ही दाग धब्बे जा रहे हैं.

क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा को इस्तेमाल करने का भी एक सही तरीका होता है. अगर आप अपने स्किन रूटीन केयर में इस तरीके को अपनाते हैं तो आपको एलोवेरा लगाने के फायदे निश्चित तौर पर मिलेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आपको एलोवेरा का इस्तेमाल किस तरह से करना है, जिससे कि आपको कम समय में उसका फायदा मिल सके?

एलोवेरा से क्लींजिंग करें
ज्यादातर लोग अपने चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश (Aloe Vera Facewash) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह तरीका ठीक नहीं है. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल का ही इस्तेमाल करना चाहिए. फेस वॉश के लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाना है और फिर हल्के हाथों से धीमे-धीमे मसाज करनी है. कुछ देर बाद आपको चेहरे को साफ पानी से साफ कर देना है. बता दें कि एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इसके साथ ही मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जिससे चेहरे की क्लींजिंग अच्छे से हो जाती है और स्किन भी हाइड्रेट होती है.

सनस्क्रीन लगाने के भयंकर नुकसान, बेचारी लड़कियां हैं अंजान!

एलोवेरा से रिमूव करें मेकअप
कई बार देखा जाता है कि लोगों के चेहरे पर मेकअप लगा रहता है और लोग दिन भर अपने कामों में व्यस्त रहते हैं या फिर रात में बिना मेकअप साफ किया ही सो जाते हैं. ऐसे में एलोवेरा लगाएंगे भी तो उसका फायदा नहीं मिलेगा. मेकअप को रिमूव करने के लिए एलोवेरा एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है. इसके लिए आपको एक कॉटन बॉल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल लेना है और फिर हल्के हाथों से मेकअप को साफ करना है. यह एक नेचुरल रिमूवर माना जाता है. इससे मेकअप के साथ-साथ स्किन भी साफ हो जाती है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

एक पपीता से स्किन होगी चमकदार, ग्लो-गोरापन और खूबसूरती रहेगी बरकरार

एलोवेरा का ही टोनर लगाएं
ज्यादातर लोग वैसे तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाते हैं लेकिन बाकी कामों के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप एलोवेरा का कम समय में फायदा देखना चाहते हैं तो आपको टोनर भी एलोवेरा से बना हुआ ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपकी स्किन जबरदस्त तरीके से निखर उठेगी. इसके लिए आपको सबसे पहले एलोवेरा जेल को लेना है और फिर जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा पानी लेकर ब्लेंड करना है. एक स्प्रे बोतल में मिक्सचर को डालकर चेहरे पर टोनर की तरह इस्तेमाल करना है. कुछ दिन में आपको इसका फायदा नजर आने लगेगा.

अंडरगारमेंट्स पहनकर सोने वाले एक बार पढ़ लें नुकसान, जिंदगी भर बिना कपड़ों के सोएंगे

एलोवेरा फेस पैक करें
फेस पैक चेहरे के लिए किसी और तरह का फेस पैक इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप एलोवेरा से बना फेस पैक ही इस्तेमाल करें. यह नेचुरल और हेल्दी होता है. एलोवेरा के फेस पैक को आप चंदन के साथ तैयार कर सकती हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच चंदन पाउडर में एलोवेरा का जेल डालना है और फिर इस पेस्ट के तौर पर अपने चेहरे पर लगाना है. जब यह सूख जाए तो आपको अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लेना है. ऐसा करने से चेहरे पर ग्लो तो बढ़ता ही है, इसके साथ ही एक्ने और पिंपल की समस्या भी दूर हो जाएगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version