बिना हीटर के ही घर को रख सकते हैं गर्म, आधी दुनिया है अंजान

Keep Your House Warm Without a Heater: सर्दियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उनका घर अंदर से गर्म रहे. कई बार लोग अपने कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर आदि का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे उनकी सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है. जो लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, उससे उन्हें एलर्जी अस्थमा जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

अस्थमा मरीजों के लिए तो हीटर का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा रिस्की माना जाता है. ऐसे में आज आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ठंड के मौसम में बिना हीटर के ही घर अपने घर को गर्म रख सकते हैं.

इन 5 वजहों से बर्बाद होती है शादीशुदा जिंदगी, पत्नियां खासकर दें ध्यान

बबल रैप
घर में ठंडी हवाओं की एंट्री को रोकने के लिए आपको अपनी खिड़की के पर्दों पर बबल रैप का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से आपका घर अंदर से गर्म बना रहेगा.

वार्म लाइट्स
अगर आप चाहते हैं कि आप हीटर का इस्तेमाल न करें और आपका घर फिर भी गर्म रहे तो आपको अपने घर में कैंडल्स या फिर वार्म लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा. करने से और आपको ठंडक कम महसूस होगी.

हॉट वाटर बैग
आपको जानकर हैरानी होगी कि कमरे को गर्म रखने के लिए कुछ तो हॉट वाटर बैग का भी इस्तेमाल करते हैं. इसका इस्तेमाल करने से पूरा कमरा गर्म हो सकता है.

डार्क कलर के पर्दे
अपने घर को अंदर से गर्म रखने के लिए आपको ठंड के मौसम में दरवाजों और खिड़कियों पर मोटे और डार्क कलर के पदों का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे ठंड हमारे घर के अंदर एंट्री नहीं कर पाएंगी.

मोटे कालीन
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के अंदर का तापमान सामान्य या फिर हल्का गर्म बना रहे तो आपको अपने घर के फर्श पर मोटे कालीन बिछाकर रखना चाहिए. इससे फर्श से आपका सीधा कांटेक्ट नहीं होगा और कमरा गर्म बना रहेगा.

सोफों पर कंबल
घर के अंदर काम ठंड महसूस करने के लिए आपको सर्दी के मौसम में सोफों पर कंबल आदि बिछाना चाहिए. साथ ही बेवजह कमरे के दरवाजे को बार-बार नहीं खोलना चाहिए. इससे कमरा अंदर से गर्म हो जाएगा.

वूलन कपड़े पहनें
कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग घर से बाहर जाते समय ही वूलन कपड़े पहनते हैं लेकिन घर के अंदर नहीं पहनते हैं. ऐसा करने से उन्हें घर के अंदर ठंड महसूस होती है. ठंड से बचाव के लिए घर के अंदर भी गर्म कपड़े पहनना चाहिए. इससे आप सर्दी जुकाम से भी बचे रहेंगे.

बच्चों का बचपना छीन लेती हैं ये चीजें, गलती से भी न दिलाएं उन्हें

अगर आप चाहते हैं कि आप हीटर का इस्तेमाल न करें और आपकी बिजली बचत भी हो तो भी आप इन तरीकों को इस्तेमाल करके काफी हद तक अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version