Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी छप्पन छोुरी कही जाने वाली सपना चौधरी का जिक्र हो और लोगों को उनका कातिलाना डांस ना याद आए, ऐसा कैसे हो सकता है? जहां कहीं भी सपना चौधरी जाती हैं, पूरी तरह से दीवानगी का समां बांध देती हैं. पिता के गुजर जाने के बाद दिल्ली में पैदा हुई सपना चौधरी ने डांस के शौक को कमाई का ऐसा जरिया बना लिया कि आज वह एक मशहूर सेलिब्रिटी बन गई हैं. देश नहीं बल्कि पूरे दुनिया में सपना चौधरी हीरो हीरोइन से ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं.
सपना चौधरी का कातिलाना डांस देख करके लोग मदहोश हो जाते हैं. उनके तमाम तरह के डांस वीडियोज-फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जो की 7 साल पुराने इवेंट का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने हवा कसूती से गाने पर ऐसा गजब का डांस किया है कि देखने वालों की नजरें एक सेकेंड के लिए नहीं हट पाई हैं.
मोनालिसा ने पहनी 2 डोरियों पर टिकी ड्रेस, लोग बोले- देखना कहीं खुल न जाए
बता दें कि सपना चौधरी का यह डांस वीडियो साल 2023 में यूट्यूब पर टशन हरियाणवी चैनल ने शेयर किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि जि प्रोग्राम में सपना चौधरी यह डांस परफॉर्म किया, वह साल 2016 का है और वह कुश्ती दंगल में पहुंची थी. सपना चौधरी का झन्नाटेदार डांस देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. इतना ही नहीं, वहां मौजूद पहलवानों की टोली भी सपना चौधरी पर फिदा हो गई थी.
खूबसूरती में मां रवीना टंडन को ही टक्कर दे रहीं राशा थडानी, शेयर की किलर फोटोज
दिल पर छुरियां चला देंगी मोनालिसा की नई फोटोज, फैंस बोले- मार ही डालोगी क्या
सपना चौधरी का यह डांस इतना ज्यादा गजब का है कि वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. नीले रंग के टाइट सलवार सूट में सपना चौधरी ने ऐसा गजब का डांस किया कि वहां मौजूद आदमी औरत ही नहीं बल्कि वहां के पहलवान भी उनके दीवाने हो गए. हवा कसूती सै गाना हरियाणा का सुपरहिट सॉन्ग माना जाता है और इसे राजू पंजाबी ने गाया है. वीडियो में सपना चौधरी ने ऐसे ऐसे दमदार इशारे और लटके-झटके दिखाए हैं कि देखने वाले उन पर फिदा हो गए हैं.