sawan me dhanwan banne ke upay.

सावन में धनवान बनने के अचूक उपाय, भोलेनाथ भर देंगे सारी तिजोरी

Sawan Month Money Upay: सावन का महीना देवों के देव महादेव का महीना कहा जाता है. 4 जुलाई से सावन शुरू हो चुका है. इस बार सावन 2 महीने तक रहेगा यानी कि भक्तों को 2 महीने तक महादेव से अपनी मनोकामना कहने का समय मिलेगा. कहते हैं कि सावन में भगवान भोलेनाथ को मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से हर इच्छा पूरी होती है. आज कल सारे शिव भक्त भोलेनाथ की पूजा अर्चना में बिजी हैं.

बता दें कि सावन के माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने मात्र से जमकर धन की प्राप्ति होती है और परिवार में सुख समृद्धि आती है. सावन में भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही धन-धान्य प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

पूजा स्थल
सावन में हर किसी को नियमित रूप से महादेव की पूजा करनी चाहिए. इसके लिए एक शिवालय या फिर पूजा स्थल का चयन करना चाहिए. अगर ऐसी जगह नहीं है तो अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करना अच्छा रहेगा.

स्वप्न शास्त्र: सावन में सपने में सांप देखने का अर्थ! जानें शुभ-अशुभ मतलब

महादेव का अभिषेक
भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान शिवलिंग पर गंगाजल और दूध का अभिषेक करना ना भूलें. पंचामृत से भी महादेव का अभिषेक शुभ माना जाता है.

पुष्प और माला
सावन में महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शिवलिंग पर पुष्प चढ़ाने चाहिए और मालाओं से सजाना चाहिए. महादेव की पूजा के लिए केवड़ा, गुलाब, चमेली, बेलपत्र, अक्षत आदि का प्रयोग किया जा सकता है.

सावन सोमवार व्रत
कहते हैं कि सावन के महीने में जो भी सोमवार व्रत करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सावन में सोमवार के दिन व्रत करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस शिवलिंग की पूजा करके जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही मन में धन प्राप्ति की कामना करें और श्रद्धा भक्ति के साथ व्रत का नियम के साथ पालन करें.

घर में सांप की केंचुली रखने के फायदे ही फायदे!

शिव मंत्र जाप
सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के मंत्रों के जाप से भी धन प्राप्ति में मदद मिलती है. कहा जाता है कि सावन के दिनों में धन प्राप्ति के लिए ‘ॐ नमः शिवाय’ या ‘ॐ महालक्ष्मी नमः’ मंत्रों का जाप घर की तिजोरियों को भर देता है पर यह मंत्र तभी सफल होते हैं, जब इन्हें शुद्ध मन ध्यान से जपा जाए.

दान पुण्य
सावन के पावन दिनों में जो लोग सच्चे मन से गरीबों को दान करते हैं, उनसे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उन्हें धन प्राप्ति का वरदान देते हैं. सावन के महीने में ब्राह्मणों, पुरोहितों और गरीबों को दान करना शुभ माना जाता है. इनमें आहार, वस्त्र और जरूरत का सामान आप दान कर सकते हैं.

शिव पुराण का श्रावण
कहते हैं सावन के महीने में शिव पुराण की कथा सुनने से भी सुख समृद्धि में वृद्धि होती है और घर में धन का आगमन होता है.

श्री यंत्र की पूजा
सावन के महीने में धन प्राप्ति के लिए श्री यंत्र की पूजा करना विशेष फलदाई माना जाता है. जिनके पास श्री यंत्र हैं, उन्हें सावन के महीने में इसकी विशेष पूजा करनी चाहिए और मंत्रों का जाप करना चाहिए.

श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ
सावन के महीने में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करने से भी धन प्राप्ति के आसार बनते हैं और जीवन में सफलता प्राप्त होती है. गीता का पाठ इंसान को अच्छे कर्मों और उच्च मानसिक स्थिति के लिए प्रेरित करता है.

सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब

पंचमुखी हनुमान जी की पूजा
सावन के पावन दिनों में भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए पंचमुखी हनुमान की भी पूजा की जाती है. इससे धन प्राप्ति के आसार बनते हैं. इस पूजा के लिए पंचमुखी हनुमान जी के मंत्रों का जाप आवश्यक है.

बता दें कि अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना भगवान भोलेनाथ पूर्ण करें तो आपको सावन के दिनों में सच्चे मन से पूजा और भक्ति का भाव रखना होगा. अगर आपके मन में समर्पण नहीं है तो भगवान भोलेनाथ आप से नाराज भी हो सकते हैं. अगर आप नियम पूर्वक पूजा करते हैं तो भोलेनाथ आपके घर की तिजोरियों को धन से भर देंगे.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top