Mahashivratri 2023: 18 फरवरी 2023 को पूरे देश में बड़े ही भक्ति भाव के साथ भगवान भोलेनाथ का महापर्व महाशिवरात्रि मनाया जाएगा. कहते हैं कि महाशिवरात्रि में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है पर क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर इस दिन कुछ चीजें नहीं चढ़ानी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा.
महाशिवरात्रि का पर्व शिव भक्तों के लिए बेहद विशेष माना जाता है. इस दिन लोग भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए और अपनी मनोकामनाओं को मांगने के लिए उनका व्रत रखते हैं, इसलिए लोग बड़े ही विधि विधान के साथ पूजा करते हुए भगवान भोलेनाथ को कई चीजें समर्पित करते हैं. इस बार महादेव का महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को पड़ रहा है. फागुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि मनाई जा रही है.
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन करें बेलपत्र से जुड़ा यह एक उपाय, चमक उठेगी किस्मत
इस दिन भक्त शिवलिंग पर बेल, दूध, दही, घी समेत कई चीजें महादेव को समर्पित करते हैं लेकिन कई चीजें ऐसी होती हैं, जो भूल कर भी शिवलिंग पर नहीं चढ़ानी चाहिए. मान्यता है भगवान भोलेनाथ बहुत भोले होते हैं. अगर इनके पसंदीदा चीजों को चढ़ाया जाए तो वह सबकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण करते हैं. भगवान भोलेनाथ को भांग, धतूरा और बेलपत्र अति प्रिय हैं, इसके बारे में तो सभी जानते हैं पर उन्हें क्या चीजें नहीं प्रिय हैं, इनके बारे में जानते हैं.
शनिदेव सुधारेंगे आपकी लव लाइफ, इन उपायों से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी पार्टनर संग तू-तू-मैं-मैं
कहा तो यह भी जाता है कि अगर कोई शख्स भगवान भोलेनाथ के ना प्रिय चीजों को उन पर समर्पित करे तो भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं. यह करने से पूजा का फल मिलने के बजाय इसका प्रतिफल मिलने लगता है. आपने देखा होगा कि महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को केला, अंबेर, बेर, धतूरे के फल आदि समर्पित किए जाते हैं पर क्या क्या आप जानते हैं कि इस दिन भूलकर भी किसी को भी शिवलिंग पर नारियल फल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही नारियल के पानी को पानी से अभिषेक करना चाहिए.
ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय
मान्यता है कि नारियल को श्रीफल कहा जाता है. साथ ही साथ इसे माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है. माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी है. अक्सर जब लोग पूजा में भगवान को फल चढ़ाते हैं तो बाद में उसे प्रसाद स्वरूप में ग्रहण करते हैं लेकिन जिन चीजों से भगवान महादेव का अभिषेक किया जाता है उसका उसे ग्रहण नहीं किया जाता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अगर नारियल फल या फिर उसके पानी को शिवलिंग पर अर्पित किया जाए तो यह ग्रहण करने के योग्य नहीं होता है लेकिन साथ ही भगवान महादेव नाराज भी हो जाते हैं.
शिव पुराण के मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को नारियल फल, नारियल पानी के साथ-साथ केतकी के फूल, हल्दी, कुमकुम, तुलसी पत्ता और सिंदूर आज भी समर्पित नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.