Shardiya Navratri 2025 Colors: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और इसका समापन महानवमी 1 अक्टूबर को होगा. यह पर्व केवल माँ दुर्गा की पूजा और व्रत का ही नहीं, बल्कि आस्था और फैशन का संगम भी है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है और हर दिन का एक विशेष रंग निर्धारित होता है.
इन रंगों को पहनना न केवल शुभ माना जाता है, बल्कि यह जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य भी लाता है. अगर आपके पास हर दिन अलग परिधान न हो तो भी आप दुपट्टों के ज़रिए अपने लुक को स्टाइलिश और ट्रेंडी बना सकती हैं.
नवरात्रि 2025 के नौ दिन और नौ स्पेशल रंग
पहला दिन मां शैलपुत्री (सफेद रंग)
पहले दिन घटस्थापना और माँ शैलपुत्री की पूजा होती है. सफेद रंग शांति और पवित्रता का प्रतीक है. इस दिन सफेद दुपट्टा पहनने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
दूसरा दिन – मां ब्रह्मचारिणी (नारंगी रंग)
दूसरे दिन नारंगी रंग पहनना शुभ माना जाता है. यह ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है. पूजा में नारंगी दुपट्टा ओढ़कर शामिल हों, तो घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
तीसरा दिन – मां चंद्रघंटा (लाल रंग)
तीसरे दिन लाल रंग पहनें. यह वीरता और शक्ति का प्रतीक है. लाल दुपट्टा आपके साधारण आउटफिट को भी फेस्टिव टच देगा.
चौथा दिन – मां कूष्मांडा (नीला रंग)
चतुर्थी के दिन नीला रंग अपनाएं. यह समृद्धि और शांति का प्रतीक है. नीला दुपट्टा इस दिन पूजा और गरबा नाइट्स दोनों के लिए परफेक्ट है.
पांचवा दिन – मां स्कंदमाता (पीला रंग)
पंचमी पर पीला रंग पहनना अत्यंत शुभ है. यह धन और शांति का प्रतीक है. पीला दुपट्टा सलवार-सूट या साड़ी पर फ्रेश और एथनिक लुक देता है.
छठा दिन – मां कात्यायनी (हरा रंग)
षष्ठी को हरे रंग का महत्व है. हरा रंग शांति और समृद्धि का प्रतीक है. ग्रीन दुपट्टा व्रत के दौरान आपके एथनिक लुक को और निखारेगा.
सातवां दिन – मां कालरात्रि (स्लेटी/कत्थई रंग)
सप्तमी के दिन स्लेटी या कत्थई रंग पहनें. यह रंग शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक है. इस दिन गहरे रंग का दुपट्टा पहनना शुभ माना जाता है.
आठवां दिन – मां महागौरी (बैंगनी/सफेद रंग)
दुर्गा अष्टमी पर बैंगनी या सफेद रंग धारण करना शुभ है. यह दिन पवित्रता और दिव्यता का प्रतीक है. बैंगनी दुपट्टा आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा.
नवमी – मां सिद्धिदात्री (लाल और पीला रंग)
महानवमी पर लाल और पीले रंग का महत्व है. यह सफलता और समृद्धि का प्रतीक है. पूजा के समय इन रंगों को पहनना शुभ माना जाता है.
Shardiya Navratri 2025: मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए ऐसे करें व्रत और पूजा
नवरात्रि फैशन टिप्स 2025
हर दिन के लिए दुपट्टों का सेट बनवाएं.
गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए नेट और मिरर वर्क दुपट्टे चुनें.
मिक्स एंड मैच आउटफिट्स के साथ रंगों को कॉम्बिनेशन में पहनें.
पूजा के लिए हल्के कढ़ाई वाले कपड़े और दुपट्टे रखें.
Shardiya Navratri 2025 केवल धार्मिक भक्ति का ही नहीं, बल्कि रंगों और फैशन के संगम का पर्व है. हर दिन देवी के प्रिय रंग धारण करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य आता है. अगर पूरे नौ दिन अलग कपड़े संभव न हों तो दुपट्टों से भी आप अपने लुक को फेस्टिव और स्टाइलिश बना सकती हैं.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.