Shardiya Navratri 2025 1

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में ऐसे करें घटस्थापना, स्टेप-बाय-स्टेप जानें विधि और पूजन का सही समय

Shardiya Navratri 2025: देवी दुर्गा की आराधना से पर्व का शुभारंभ 22 सितंबर सोमवार से हो रहा है. यह पर्व शक्ति की आराधना और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का प्रतीक है. नवरात्रि का पहला दिन घटस्थापना के लिए समर्पित होता है. इसे कलश स्थापना भी कहा जाता है, जो मां दुर्गा और देवी शक्ति का घर में आह्वान करने की पावन प्रक्रिया है.

नवरात्रि घटस्थापना 2025 का शुभ समय (मुहूर्त)
तिथि: 22 सितंबर 2025 (सोमवार)
प्रातः काल मुहूर्त: सुबह 06:09 बजे से 08:06 बजे तक
अभिजित मुहूर्त (वैकल्पिक): 11:49 बजे से 12:38 बजे तक

सुबह का समय सबसे शुभ माना गया है क्योंकि यह नए दिन और नई शुरुआत का प्रतीक है. यदि किसी कारण सुबह घटस्थापना न कर पाएं तो अभिजित मुहूर्त का विकल्प लिया जा सकता है. संध्या या रात्रि में घटस्थापना करना अशुभ माना जाता है.

नवरात्रि घटस्थापना 2025 के लिए आवश्यक सामग्री
घटस्थापना में प्रयुक्त सामग्री सिर्फ पूजा की वस्तुएं नहीं, बल्कि प्रकृति और ऊर्जा के प्रतीक मानी जाती हैं. इसके लिए कलश (तांबे/पीतल/मिट्टी का घड़ा), पवित्र जल, जौ, नारियल, आम/अशोक के पत्ते, हल्दी, कुमकुम, चन्दन, चावल और सुपारी, लाल वस्त्र और फूल चाहिए.

नवरात्रि घटस्थापना विधि

  • पूजा स्थान की शुद्धि
    घर या मंदिर के पूजा स्थान को अच्छे से साफ करें. लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और उस पर पूजा की सामग्री सजाए.
  • कलश की स्थापना
    कलश को धोकर उसमें स्वच्छ जल भरें. उसमें चावल और सुपारी डालें. कलश पर आम/अशोक के पत्ते रखें और ऊपर लाल कपड़े से ढका नारियल रखें. मौली (धागा) से नारियल को बांध दें.
  • जौ की बुआई
    कलश के पास मिट्टी में जौ बोएं. नौ दिनों तक इनका अंकुरण मां दुर्गा की कृपा और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
  • पूजन और आह्वान
    दीपक जलाएं और मां दुर्गा का आह्वान करें. मंत्र उच्चारण करें: “ॐ दुर्गायै नमः” आरती और भजन के साथ पूजा सम्पन्न करें.
  • नियम और आचार
    पूरे नौ दिनों तक घर में पवित्रता बनाए रखें. व्रत के नियमों का पालन करें और सात्विक आहार ग्रहण करें.

Shardiya Navratri 2025: जानिए 9 दिनों का पूरा कैलेंडर, कौन से दिन किस देवी की होगी पूजा?

घटस्थापना के समय इन बातों का रखें ध्यान
संध्या या रात में कलश स्थापना न करें. पूजा स्थल गंदा या अशुद्ध न रखें. तामसिक भोजन और नकारात्मक विचारों से दूर रहें. पूजा में जल्दबाजी या लापरवाही न करें.

नवरात्रि घटस्थापना 2025 सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और शक्ति का आह्वान है. यदि इसे शुभ मुहूर्त में सही विधि और श्रद्धा के साथ किया जाए तो घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. यह पर्व हमें याद दिलाता है कि अनुशासन, श्रद्धा और नियमों का पालन ही जीवन को उजाले और सफलता की ओर ले जाता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top