Swapna Shastra : हिंदू धर्म में सांप को पूजा जाता है, इस बारे में तो आप जानते ही होंगे. हमेशा से ही हिंदू धर्म में सर्प देवता या नाग देवता के तौर पर सांपों की विशेष पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, महादेव शिव शंकर के गले का हार भी सांप ही होता है. देवों के देव महादेव को सांपों का देवता कहा जाता है. सावन का पावन महीना शुरु हो चुका है तो महादेव के साथ-साथ सांप की भी पूजा शुरू हो जाएगी.
यह बात तो आपको पता ही है कि हर इंसान सोते हुए सपने जरूर देखता है. वहीं, सावन में सपने देखने का मतलब क्या होता है, इसके बारे में हम आपको बताएंगे. हर इंसान अलग-अलग तरीके के सपने देखने के बाद उसे सुबह सवेरे जानना चाहता है कि आखिर उसका क्या मतलब होता है? दरअसल रात में सोते हुए देखे गए सपनों का जुड़ाव काफी हद तक असल जिंदगी से भी माना जाता है. यह शुभ-अशुभ के संकेत होते हैं.
घर में सांप की केंचुली रखने के फायदे ही फायदे!
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप सावन के महीने में किस तरह का सांप देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में उसका क्या अर्थ बताया गया है-
सपने में सांप को पकड़ना
अक्सर नींद में लोग जब सोते हैं तो वह सपने में सांप को देखकर डर जाते हैं तो कुछ लोग सांप को पकड़ने का भी सपना देखते हैं लेकिन ऐसा सपना देखते ही इंसान की हालत टाइट हो जाती है पर आपको बता दें कि सावन में सांप को पकड़ते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र में इसे काफी अच्छा बताया गया है. सावन के महीने में सपने में सांप को पकड़ने का मतलब होता है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है. जिन समस्याओं से आप जूझ रहे होते हैं, वह सभी दूर होने वाली हैं.
सपने में सफेद सांप को देखना
सपने में सफेद सांप देखने का मतलब बेहद ही लाभकारी बताया गया है. जो लोग सपने में सफेद सांप देखते हैं, इसका मतलब होता है कि उन्हें ढेर सारा धन मिलने वाला है. इसके साथ ही उन्हें नौकरी या फिर व्यापार में तरक्की ही तरक्की मिलने वाली है.
शिवलिंग पर लिपटा सांप देखना
अगर आप अपने सपने में शिवलिंग के चारों ओर लिपटा हुआ सांप देखते हैं तो आपका कोई बहुत बड़ा ख्वाब पूरा होने वाला होता है. ऐसे लोगों पर महादेव की कृपा भरपूर बरसने वाली होती है. अगर आप अपना सपना देखते भी हैं तो आपको शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए.
सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब
सपने में फन उठाए सांप को देखना
अगर कोई अपने सपने में सांप को फोन उठाए हुए देखता है तो यह और भी ज्यादा शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इस तरह के सपने का मतलब होता है कि व्यक्ति को कोई बहुत ही बड़ा धन लाभ होने वाला है.
सपने में पीले सांप को देखना
सावन के महीने में सोते हुए पीले रंग का सांप देखने का मतलब होता है कि इंसान को नौकरी या फिर व्यापार के काम की वजह से घर से दूर जाना पड़ सकता है.
Shakun-Apshakun: जिंदगी में रोज घटने वाली ये घटनाएं देती हैं शकुन-अपशकुन के संकेत
सावन के महीने में हरा सांप देखना
सावन के महीने में कुछ लोग सपने में हरे रंग का भी सांप देखते हैं. इसका मतलब होता है कि जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें तरक्की के अच्छे चांसेस मिल सकते हैं. अगर आप सपने में इस तरह का सांप देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे काफी शुभ बताया गया है.
सर्पदंश से मौत देखना
अगर आप सावन के महीने में सपने में सर्पदंश से अपनी मौत देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी उम्र लंबी हो चुकी है.
हनुमान चालीसा के पाठ के समय न करें ये गलतियां, एक-एक पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज
सपने में सांप के दांत देखना
अगर आप सावन के महीने में सपने में सांप के दांत देखते हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है. यह अशुभ संकेत होता है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.