viral video

कलेजा चीर देगा Swiggy डिलीवरी बॉय का यह VIDEO, बारिश में संघर्ष देख आ जाएंगे आंसू

Viral Video: आजकल अगर आपको जरा सी भूख लगती है और घर में कोई नहीं है तो तुरंत आप खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं. वहीं अगर कभी भी ऑनलाइन खाना आने में जरा सी भी देरी हो जाए तो आप तुरंत डिलीवरी एजेंट को जमकर लताड़ लगाते हैं, उन्हें खूब डांटते हैं. कई बार तो उनके साथ गंदा व्यवहार भी करते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद आपका कलेजा कांप जाएगा. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों कह रहे हैं तो यह खबर पढ़ने और इसमें का वीडियो देखने के बाद आपका दिल ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वालों के प्रति पिघल जाएगा.

सभी जानते हैं कि आजकल ऑनलाइन फूड ऑर्डर डिलीवरी का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. घर में मनपसंद खाना ना बना हो या कोई पार्टी करनी हो, लोग तुरंत बाहर से खाना ऑर्डर कर लेते हैं. फिर चाहे गर्मी में बाहर से आइसक्रीम मंगानी हो या ठंड के मौसम में पकौड़ियां .यहां तक की बारिश के मौसम में भी लोग पिज़्ज़ा-बर्गर मंगाने से पीछे नहीं हटते हैं. दरअसल ऐसा करने के लिए आपको केवल फोन उठा कर ऑर्डर करना होता है और किसी तरह की कोई और मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

Video: इंटरनेट पर वायरल हुई लहसुन छिलने की निंजा टेक्निक, मिनटों में किलो भर से ज्यादा छील डालेंगे

वहीं, इसके लिए जो सबसे ज्यादा मेहनत करता है वह या तो रेस्टोरेंट के कारीगर होते हैं या फिर फूड डिलीवरी एजेंट. दरअसल अपना पेट पालने के लिए यह लोग हर तरह के मौसम में आपको सड़कों पर दौड़ते भागते नजर आ जाते हैं. चाहे कितनी ठंड हो या फिर झुलसने वाली गर्मी या फिर झमाझम बारिश, यह बेचारे समय पर आपके लिए खाना पहुंचाते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक Swiggy के डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका संघर्ष देखने के बाद कई लोगों की आंखों में आंसू आ गए हैं.

दरअसल, यह वायरल वीडियो एजेंट का उस समय का है, जब वह भारी बारिश में कस्टमर को खाना पहुंचाने जा रहा होता है. वह ट्रैफिक लाइट पर मौजूद होता है और बारिश भीग रहा होता है. इस वीडियो को अंकुश शर्मा नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है. यह दिल तोड़ देने वाला नजारा है, मेरा वादा है आज से मैं फूड डिलीवरी के हर राइडर को ₹20 की टिप्स जरूर दूंगा.

बारिश में भीग रहा फूड डिलीवरी एजेंट
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बेचारा फूड डिलीवरी एजेंट बारिश में भीगते हुए उठा रहा है यानी कि उसे नींद आ रही है और तभी ट्रैफिक लाइट हरी हो जाती है और वह तुरंत चलना शुरू कर देता है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है- हर किसी के लिए बारिश रोमांटिक नहीं होती. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनकी सैलरी बढ़ा देनी चाहिए तो अन्य यूज़र ने कमेंट करके लिखा- कितनी मुश्किलों से हमारे पास खाना पहुंचता है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फिर दिखाई कातिलाना अदाएं, देखने वाले आहें भरने पर हुए मजबूर

क्या कह रहे हैं लोग
इतना ही नहीं, कई लोगों ने तो आगे से डिलीवरी एजेंट के लिए टिप्पणी कभी वादा किया. वीडियो कहां का है, कब का है, इस बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन जो कोई भी इसे देख रहा है, उसका दिल पसीज जा रहा है. इतना ही नहीं, कई लोगों का तो यह भी कहना है कि डिलीवरी एजेंट को कभी भी नाराजगी से बात नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं कई लोगों ने तो यह भी कहा कि उन्हें पानी पिला देना चाहिए या फिर रोड साइड वेंडर्स के साथ भी मोलभाव नहीं करना चाहिए. वे लोग बड़ी मुश्किल से मुनाफा कमा पाते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top