toilet flush rules in switz

यहां रात में टॉयलेट नहीं कर सकते फ्लश! स्विट्ज़रलैंड का नियम जानकर रह जाएंगे हैरान

Switzerland Toilet Flush Rule: दुनिया के हर देश में लोगों के बीच सभ्यता और शांति बनाए रखने के लिए तरह-तरह के नियम और कानून बनाए जाते हैं. कुछ कानून बिल्कुल तर्कसंगत होते हैं जबकि कुछ इतने अजीब लगते हैं कि सुनकर ही लोगों की भौंहें उठ जाती हैं. आज हम ऐसे ही एक अनोखे नियम की बात करेंगे, जहां रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करना मना है.

जी हां, यह कोई मज़ाक नहीं है. यह अजीबोगरीब नियम यूरोप के खूबसूरत और अनुशासनप्रिय देश – स्विट्जरलैंड (Switzerland) में पाया जाता है.

लेट-नाइट टॉयलेट फ्लश रूल
स्विट्जरलैंड दुनिया के सबसे शांत और व्यवस्थित देशों में गिना जाता है. यहां की जीवनशैली सादगी, अनुशासन और ‘लोगों के निजी स्पेस के सम्मान’ पर आधारित है. इसी शांत वातावरण को बनाए रखने के लिए यहाँ पर कई प्रकार के सामाजिक दिशा-निर्देश (social etiquettes) बनाए गए हैं. इन्हीं में से एक दिशा-निर्देश ‘लेट-नाइट टॉयलेट फ्लश’ से जुड़ा हुआ है, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

क्या सच में रात 10 बजे के बाद फ्लश करना मना है?
कई अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल ब्लॉग्स, फोरम्स और ऑनलाइन चर्चाओं में यह दावा बार-बार सामने आता है कि ‘स्विट्जरलैंड में रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करना गैरकानूनी है लेकिन सच्चाई कुछ अलग है. वास्तव में यह कोई राष्ट्रीय कानून (National Law) नहीं है, बल्कि ‘Hausordnung’ (हाउसऑर्डनंग) नाम के स्थानीय ‘घर के नियम’ का हिस्सा है. स्विट्जरलैंड में हर अपार्टमेंट या हाउस ब्लॉक के मकान मालिक अपने किरायेदारों के लिए कुछ निजी नियम तय कर सकते हैं. इन्हें ‘Hausordnung’ कहा जाता है.

हाउसऑर्डनंग क्या होता है?
Hausordnung का अर्थ है- ‘घर या बिल्डिंग में रहने के नियम.’
इन नियमों में आमतौर पर ये बातें शामिल होती हैं:
कब तक टीवी या म्यूज़िक बजाया जा सकता है.
कब कचरा फेंकना है या नहीं फेंकना
कब वॉशिंग मशीन इस्तेमाल नहीं करनी
और… रात के समय टॉयलेट फ्लश करने से बचना

यह नियम पुरानी इमारतों (old buildings) में ज़्यादा देखने को मिलता है, जहां दीवारें पतली होती हैं और ध्वनि आसानी से एक घर से दूसरे घर तक पहुंच जाती है. रात के समय जब पूरा इलाका शांत होता है, तब फ्लश की आवाज़ दीवारों से गूंजकर पड़ोसियों को परेशान कर सकती है. इसलिए मकान मालिक ऐसे नियम ‘शिष्टाचार और सौहार्द बनाए रखने’ के लिए लागू करते हैं.

शोरगुल न मचाएं
स्विट्जरलैंड की संस्कृति में Noise Control (ध्वनि नियंत्रण) को बहुत अहम माना जाता है. यहां यह सामान्य बात है कि लोग अपने पड़ोसी की सुविधा का ध्यान रखें. टीवी की आवाज़ कम रखें, देर रात पार्टी न करें, और शोरगुल न मचाएं. यही वजह है कि ‘रात 10 बजे के बाद फ्लश न करना’ एक तरह का सामाजिक अनुशासन (social discipline) बन चुका है. इसका उल्लंघन करने पर कोई कानूनी सजा तो नहीं होती लेकिन इससे मकान मालिक या पड़ोसियों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.

EPFO की EDLI स्कीम: बिना एक रुपया दिए 7 लाख तक का बीमा कवर, जानें कैसे करें क्लेम

क्या यह कानून है या सिर्फ सलाह?
स्पष्ट कर दें कि स्विट्जरलैंड की सरकार की ओर से ऐसा कोई राष्ट्रीय कानून नहीं है जो फ्लश करने पर रोक लगाता हो. यह सिर्फ मकान मालिकों द्वारा बनाए गए लोकल रूल्स हैं, जिन्हें किरायेदार ‘हाउस रूल्स’ के तौर पर मानते हैं. कई जगहों पर लोग रात में फ्लश करने से बचते हैं, जबकि कुछ लोग इन नियमों का सख्ती से पालन नहीं भी करते. दरअसल, यह एक शिष्टाचार और सामाजिक आदत है, न कि कानूनी बाध्यता.

वॉशिंग मशीन या ड्रायर भी रात के बाद न चलाएं
स्विट्जरलैंड दुनिया के उन कुछ देशों में से है जहां रात 10 बजे के बाद लॉन काटना, कार धोना या ऊंची आवाज़ में बात करना भी असभ्य माना जाता है.
कई अपार्टमेंट्स में लोग यहाँ तक ध्यान रखते हैं कि वॉशिंग मशीन या ड्रायर भी रात के बाद न चलाएं ताकि पड़ोसी परेशान न हों.

तो अगली बार अगर आप स्विट्जरलैंड जाएँ और रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करने से पहले दो बार सोचें तो यह कानून का डर नहीं, बल्कि संस्कृति का सम्मान होगा.

सरकारी प्रतिबंध नहीं
स्विट्जरलैंड में रात 10 बजे के बाद फ्लश करने पर कोई सरकारी प्रतिबंध नहीं है. यह केवल Hausordnung यानी मकान मालिकों द्वारा बनाए गए घर के नियमों का हिस्सा है. इसका मकसद पड़ोसियों की शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है.

Scroll to Top