नहीं खराब होगा भीगा फोन, तुरंत ही करना होगा बस यह काम
bhige fon ko kaise thik kar

नहीं खराब होगा भीगा फोन, तुरंत ही करना होगा बस यह काम

Tech News: जब भी कभी आप बारिश के दिनों में घर से बाहर निकलते हैं और अचानक से बारिश शुरू हो जाती है तो कई बार फोन भीग जाता है. इतना ही नहीं, कई बार नॉर्मल गलतियों की वजह से भी फोन पानी में भीग जाता है. ऐसे में न केवल हजारों का चूना लग जाता है. कई बार नया फोन भी खरीदना पड़ सकता है हालांकि मानसून के दिनों में घरों से बाहर निकलने से पहले लोगों को फोन के भीगने की चिंता सताना शुरू हो जाती है लेकिन आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे कि आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

अगर गलती से बारिश के पानी में फोन भीग भी जाए तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. कुछ उपायों से आप इसे ठीक कर सकते हैं. वैसे तो कोशिश करें जब भी कभी आप मानसून के दिनों में घर से बाहर निकलें तो अपने पास कुछ जरूरी सामान जैसे कि रेनकोट, छाता, प्लास्टिक की पॉलिथीन आदि चीज जरूर रखें. दरअसल, प्लास्टिक से जुड़े सामान को रखने से आप अपना फोन उसमें रख सकते हैं, भीगने से बचा सकते हैं.

आजमाएं ये आसान तरीके
जैसे ही आप बारिश के दिनों में घर से बाहर निकल रहे हों तो अपने फोन को पहले ही स्विच ऑफ कर दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपके फोन में शॉर्ट सर्किट होने के चांस काफी कम हो जाएंगे.

मान लीजिए कि आपका फोन पानी में भीग गया है और उसे ठीक करना है तो सबसे पहले यह चेक करें कि क्या आपके फोन की बैटरी खुल जाती है. अगर ऐसा होता है तो जैसे ही वह भीगता है, उसके तुरंत बाद फोन की बैटरी को निकालें और साफ और सूखा कपड़ा लेकर के उसे पोछना शुरू करें. बैटरी के अलावा सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, फोन कवर को निकाल कर एक सूखे कपड़े से पोछ कर फोन को सुखाने की कोशिश करें.

बिना हाथ लगाए ही मोबाइल पर चलेंगी रील्स! Instagram लाया नया फीचर

अगर आपका फोन पानी से भीग गया है तो उसे ठीक करने के लिए आपको सिलिका जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. दरअसल ये वही सिलिका जेल है, जो कि जूते या फिर चमड़े के सामानों में साथ आता है क्योंकि यह नमी को सूखने का काम करता है. इसके लिए आपको एक साफ जार में सिलिका जेल डालना है और अपने फोन को रख देना है. कुछ देर बाद यह फोन की नमी को सोख लेगा.

गलती से अगर आपको फोन पानी भी गया है तो उसकी नमी को सुखाने के लिए आपको चावलों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए अपने फोन को ठीक तरह से पोंछ लें और फिर उसे 24 घंटे या फिर दो दिनों के लिए किसी चावल के डिब्बे में रख दें. ऐसा करने से उसकी नमी काफी हद तक सूख सकती है और फोन ठीक हो सकता है.

बारिश के मौसम में घर से बाहर निकलते समय आपके फोन में अगर पानी आ जाता है तो उसे सुखाने के लिए आप हेयर ड्राई का यूज कर सकते हैं. इससे उसकी नमी को जल्दी सुखाने में मदद मिल सकती है.

ध्यान रखें अगर कभी गलती से आपका फोन गीला हो जाता है तो उसे तुरंत चार्जिंग में भूलकर भी नहीं लगाएं. अगर आप ऐसा करते हैं तो उससे शॉर्ट सर्किट का खतरा हो सकता है. ध्यान रखें जब तक फोन आपका ठीक से सूख न जाए तब तक से चार्जिंग पर न लगाएं.

इन सारे तरीकों को आजमाने के बाद भी अगर आपका फोन ठीक से काम नहीं कर रहा है तो आप उसे सर्विस सेंटर में ले जा सकते हैं.

Scroll to Top